NVS Admit Card 2022: जवाहर नवोदय विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रो के बच्चों को आगे लाने के उद्देश्य से 1986 में स्थापित किया गया था। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे प्रतिभा के धनी होते हैं. मगर फीस न चुका पाने की वजह से वे भविष्य में कुछ कर पाने के मौके से चूक जाते हैं। Navodaya Vidyalaya उन्हें उनकी पढ़ाई पूरी करके अपने लिये और देश के लिए कुछ कर दिखाने का मौका देता है। प्रतिभावान विद्यार्थियों को बराबर का मौका मिले इसी कल्पना के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय की नींव रखी गई। देश के प्रत्येक जिले में नवोदय विद्यालय है। यहां छात्र आकर रह सकते है. उन्हें भरपेट खाना उपलब्ध कराया जाता है तथा राष्ट्र स्तर की पढ़ाई बिना किसी शुल्क के कराई जाती है. छात्रों को खेलने की भी सारी सुविधाये बिना किसी शुल्क के दी जाती है।
इतनी सारी सुविधा के साथ साथ राष्ट्र स्तरीय पढ़ाई होने की वजह से यहां एडमिशन लेने के लिए काफी सारे बच्चों के निवेदन आते हैं। मगर जो योग्य हैं उन्हें मौका मिले इस नीति से इस विद्यालय में एडमिशन मिलता है ताकि लायक और होशियार बच्चे किसी भी मौके से छूट ना जाये इसलिए यहां प्रवेश परीक्षा होती है। जवाहर नवोदय विद्यालय में हर साल 6वी, 9वी और 11वी के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाती है। इस साल भी 2023 के एडमिशन के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है । 6 वी तथा 9वी कक्षा के लिए जिन छात्रों ने आवेदन किया है उनके प्रवेश परीक्षा के एडमिशन कार्ड अब बस आने ही वाले हैं। सिलेक्शन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड बेहद जरूरी दस्तावेज़ है। छात्र और अभिभावक बिना किसी परेशानी के एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकें इसलिये हम आपको अपने इस लेख में आसान तरीका बताएंगे।
जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए छात्र किस तरह कुछ आसान स्टेप्स में अपना प्रवेश पत्र डाऊनलोड कर सकते हैं यह हम आपको इस लेख में विस्तार से बताने वाले हैं। 6वी तथा 9वीं कक्षा में प्रवेश हेतु एंट्रेंस टेस्ट की 30 अप्रेल 2023 की तारीख निर्धारित की गई है। इसमे जारी किए गए प्रवेश पत्र केवल उन छात्रों को मिलेंगे जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसलिये जिन छात्रों के पास प्रवेश पत्र होगा वे छात्र ही इस परीक्षा में बैठ पायेंगे।
आइये अब जानते है कि NVS Admit Card 2022-23 Download कैसे करें?
यहां हम आपको प्रवेश परीक्षा में सबसे ज्यादा जरूरी दस्तावेज़ आपके NVS Admit Card 2022-23 Download करने के लिये कुछ आसान स्टेप्स बताएंगे। बस आपको बिना किसी कठिनाई के डाउनलोड प्रक्रिया के लिए कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
स्टेप 1 सबसे पहले JNV में सिलेक्शन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना NVS Admit Card 2022 Download करने हेतु navodaya.gov.in इस लिंक पर जाएं
स्टेप 2 वेबसाइट में अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा अब सिलेक्शन टेस्ट एडमिट कार्ड को क्लिक करें
स्टेप 3 अब आपके सामने एक नया पेज़ ओपन होगा जहां आपको अपना एप्लिकेशन नम्बर और जन्म तिथि डालनी है।
स्टेप 4 अगले पेज़ में आपका JNV Admit Card ओपन हो जाएगा
स्टेप 5 अब डाऊनलोड पे क्लिक करना है इसका एक प्रिंट आउट निकाल के अपने पास रखना है।
NVS Admit Card Download करने के बाद छात्र से निवेदन है कि उसे अच्छी तरह जांच लें। क्योंकि यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की होती है और हर छात्र इसमे बैठने का दावेदार होता है मगर लिमिटेड सीट होने की वजह से केवल योग्य छात्र ही इस में एडमिशन पा सकते हैं. तो प्रवेश प्रक्रिया कुछ हद तक कठिन रखी जाती है। इस प्रक्रिया का सबसे पहला चरण जो कि एंट्रेंस टेस्ट प्रवेश होता है इसमें यदि आप गलत जानकारी भर दी तो आपका एडमिशन केंसिल भी हो सकता है इसलिए डाऊनलोड के बाद प्रवेश पत्र में लिखी सारी जानकारी अच्छी तरह जांच लें।
JNV Admit Card में डिटेल कुछ इस प्रकार होते हैं
- परीक्षार्थी का नाम एकदम सही होना चाहिए
- माता-पिता का नाम आइडेंटिटी प्रूफ जैसा होना चाहिए।
- उम्मीदवार की फोटो और हस्ताक्षर जरूर होने चाहिए
- पंजीकरण संख्या को भी जांच लेना होगा
- रोल नंबर को क्रॉस चेक कर लें
- जन्म तिथि, बर्थ सर्टिफिकेट से मिलती होनी चाहिए।
- उम्मीदवार का पता, और मोबाइल नंबर एकदम सही होना चाहिए
- परीक्षा का माध्यम (हिंदी, इंग्लिश होना चाहिए)
- परीक्षा की तिथि और समय, QR कोड भी चेक कर लेना होगा
- लिंग,
- छात्र की श्रेणी ,और अन्य निर्देश
आइये अब हम आपको बताते है NVS Exam Pattern 2022-23
- इस मे परीक्षा में कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं
- परीक्षा के कुल अंक 100 होते हैं।
- यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप सवालों वाली होती है। मतलब सही उत्तर को सिर्फ टिक करना होगा
- यह परीक्षा 11.30 से शुरू होती है और 1.30 बजे समाप्त होती है।
- यह परीक्षा 3 स्तर से ली जाती है
मानसिक 40 50 60 मिनट्स
अंक गणित 20 25 30 मिनट्स
भाषा 20 25 30 मिनट्स
अब आपके लिए ये जरूरी हो जाता है कि आप जान लें इस परीक्षा में बैठने हेतु किन किन निर्देशों का पालन जरूरी है।
- एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा में प्रवेश नही दिया जाता है।
- परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले के केंद्र पर पहुँचना अत्यावश्यक है
- एडमिट कार्ड फटा हुआ नही होना चाहिए। सारी जानकारी स्पष्ट रूप से दिखाई देनी चाहिए।
- जिन लोगो को जो केंद्र अलॉट हुआ है उसी केंद्र पर जाकर परीक्षा देनी होगी।
- प्रतिबंधित वस्तुओं की लिस्ट के बारे में एडमिट कार्ड के पीछे जानकारी दी जाती है छात्र कोई भी ऐसी वस्तु नही लाएगा वरना उसे परीक्षा में बैठने नही दिया जाएगा।
- परीक्षा में केवल नीले या काले रंग के पेन को ही इस्तेमाल करना है।
- परीक्षा में पेंसिल ले जाने की अनुमति नही दी जाती है।
JSSC Revenue Inspector Admit Card 2022-23 | Check RI (JMSCCE) Exam Date
NVS Exam Result 2023
एंट्रेंस परीक्षा के कुछ समय बाद इस परीक्षा के रिज़ल्ट्स जारी किये जाते हैं ये रिज़ल्ट भी ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा जाने जा सकते है। सारे उम्मीदवार ऑनलाइन प्रक्रिया से अपना रिज़ल्ट जान पाएं इसलिये वे आधिकारिक वेबसाइट पर ये रिजल्ट उपलब्ध कराये जाते हैं।
NVS Helping Number
उम्मीदवार किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए यहां सम्पर्क कर सकते हैं।
नवोदय विद्यालय समिति,
बी -15, इंस्टीट्यूशनल एरिया,
सेक्टर 62, नोएडा,
उत्तर प्रदेश 201307
फोन नंबर- 0120 – 2405968, 69, 70, 71, 72, 73
फैक्स- 0120 – 2405922
ईमेल – [email protected]
वेबसाइट- www.navodaya.gov.in