Prerna up.in पोर्टल: अगर आप मिशन प्रेरणा पोर्टल के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही पेज पर पर है। आज हम आपको इस लेख के माधियम से बताएंगे की [Prerna up.in] मिशन प्रेरणा पोर्टल क्या है, Prerna up.in की शुरुआत क्यों की गयी है, इस पोर्टल के लाभ और विशेषताएं क्या है। आइये इस लेख में जानते हैं के prernaup.in login कैसे करें ,prerna up.in student registration कैसे करें ,mission prerna app क्या है, mission prerna app download कैसे करें। आइये मिशन प्रेरणा के बारे मै विस्तार से जानें।
[Prerna up.in] मिशन प्रेरणा क्या है ?
मिशन प्रेरणा पोर्टल की शुरुआत उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा की गयी है। इसका मुख्य उद्देश्य स्कूलो में शिक्षा की गुणवत्वा को बढ़ाना है। UP में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कुल 1.6 मिलियन स्कूल हैं। उत्तरप्रदेश सरकार मिशन प्रेरणा के माधियम से स्कूलों मैं बच्चो को बेसिक कौशल प्रदान करना चाहती है। ये कौशल बच्चों को समझ के साथ पढ़ने और बुनियादी गणित की गणना करने की क्षमता प्रदान करते हैं, जो उनके भविष्य में सीखने का आधार बनता है।
UP में समग्र छात्र सीखने के परिणामों में सुधार के लिए सरकार ने मार्च 2022 तक का समय तय किया है। इसमें 1-5 कक्षा में सभी बच्चों के लिए मूलभूत शिक्षा प्राप्त करना, सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य है।
Student Corner Prernaup.in
prernaup.in पोर्टल पर बच्चो के लिए अध्ययन सामाग्री और अन्य विशेषताएँ हैं। पोर्टल मैं बच्चों के लिए अध्ययन के लिए वीडियो भी मौजूद है। आप नीचे दिए गए स्टैप्स का पालन करके अध्ययन सामग्री डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 1: प्रेरणा यूपी की आधिकारिक वेबसाइट यानी prernaup.in पर जाएं
Step 2: होमपेज पर “स्टूडेंट कॉर्नर/Student Corner” पर होवर करें
Step 3: अब उपलब्ध विकल्पों में से चुनें :
- ई-पाठशाला/
- सीखने की सामग्री/लर्निंग मटेरियल
Step 4: E-pathshala पेज पर, अध्यायों की व्याख्या और समाधान तक पहुँचने के लिए कक्षा का चयन करें
Step 5: यदि आप सामग्री देखना चाहते हैं तो आपको कक्षा का चयन करना होगा।
Step 6: कक्षा का चयन करने के बाद, अगले पेज पर दिनांक के अनुसार प्रत्येक दिन की शिक्षण सामग्री दिखेगी, आपको विषय चुन कर ,उसपर क्लिक करना होगा।
Step 7: अब सभी लर्निंग मटेरियल स्क्रीन पर दिखाई देंगे। जैसे ऑडियो, वीडियो, किताबें, पोस्टर, दस्तावेज़ और अन्य।
Step 8: यदि आप “लर्निंग मटेरियल” पे क्लिक करते हैं तो आपको अपनी कक्षा, विषय और टॉपिक डाल कर “सर्च/Search” पर क्लिक करना होगा।
Login PrernaUp.in
छात्र-छात्राएं PrernaUp.in लॉगिन कर अध्ययन सामाग्री देख सकते हैं। PrernaUp.in Login करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स का पालन करना होगा।
Step 1: प्रेरणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट यानी prernaup.in पर जाएं
Step 2: अब होमपेज पर, पेज के ऊपर “लॉग इन” के बटन पर क्लिक करें
Step 3: अब लॉगिन पेज पर अपना “Username” और “Password” भरें
नोट: आप बीआरसी पर अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं
Step 4: कैप्चा कोड भरें और “Proceed Button” पर क्लिक करें
Student Registration प्रेरणा portal
Step 1: प्रेरणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट यानी prernaup.in पर जाएं
Step 2: अब होमपेज पर, पेज के ऊपर “लॉग इन/Login” बटन पर क्लिक करें
Step 3: अब लॉगिन पेज पर अपना “Username” और “Password” भरें
Step 4: अब ” छात्र पंजीकरण/ Student Registration “ पर क्लिक करें, एक्सेल फाइल डाउनलोड करें
Step 5: एक्सेल फ़ाइल खोलें और संपादन विकल्प को सक्षम करें
Step 6: सभी विवरण भरें और एक्सेल फ़ाइल अपलोड करें
आप अपने स्कूल के छात्रों की एक्सेल शीट डाउनलोड कर सकते हैं
Student Details Edit कैसे करें ?
Step 1: प्रेरणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट यानी prernaup.in पर जाएं
Step 2: अब होमपेज पर, पेज के ऊपर लॉग इन बटन पर क्लिक करें
Step 3: अब लॉगिन पेज पर अपना “Username” और “Password” भरें
Step 4 : “Edit Student Details” पर क्लिक करें, अब कक्षा / स्तर, सत्र, स्कूल का प्रकार, जिला, स्कूल चुनें
Step 5: अब उस विवरण को बदलें जिसे आप संपादित करना चाहते थे
Step 6: अब “Proceed to Update” बटन पर क्लिक करें और अब आपका EDIT सेव हो गया है
Bank Data Upload कैसे करें ?
Step 1: प्रेरणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट यानी prernaup.in पर जाएं
Step 2: अब होमपेज पर “Bank Data Upload” लोड पर क्लिक करें
Step 3: लॉगिन पेज पर अपना “Username” और “Password” भरें
Step 4: अब डैशबोर्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा
1.अप्रैल से जून खाद्यान और धनराशि ही भरे
2.जुलाई से अगस्त खाद्यान और धनराशि ही भरे
3.सितम्बर से फरवरी खाद्यान और धनराशि ही भरे
Step 5: आवश्यक/प्रासंगिक विकल्प पर क्लिक करें
Step 6: सत्र, जिला, स्कूल, कक्षा आदि जैसे विवरण भरें और “SEARCH” बटन पर क्लिक करें
Step 7: एक्सेल फ़ाइल डाउनलोड करें और विवरण भरें
Step 8: अब आप एक्सेल शीट अपलोड कर सकते हैं।
Step 9: अब “Proceed” बटन पर क्लिक करें
Prerna UP Teacher Login कैसे करें ?
Prerna UP Teacher Login करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल साइट https://prernaup.in/ पे जाना होगा। साइट पे जाते ही आपको मेनू बार मैं “Bank data upload” पर होवर करना होगा। इसके बाद आपके सामने “Teacher Login” ऑप्शन दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें।
Teacher Login पे क्लिक करने के बाद आपके सामने Teacher Signup विंडो खुलेगी ,आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरना होगा, और लॉगिन फॉर बैंक अपलोड को सेलेक्ट करना होगा । इसके बाद Verify पर क्लिक करें.
अगर आपके द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं होगा तो आपके सामने ये मैसेज आएगा :
यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो 18001800666 पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराएं।
महत्वपूर्ण Links
User Manual डाउनलोड करें |
DBT एंट्री टीचर लॉग इन हेतु यूजर मैन्युअल डाउनलोड करें |
UP Ration Card List |
UP Free Laptop Scheme |
UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana Registration |
UP Scholarship |
UP Road Tax |
सभी राज्य और केंद्र सरकार की योजनाएं प्राप्त करने के लिए sarkariiyojana.in को बुकमार्क करें।