lpg subsidy status | lpg subsidy check by mobile number | lpg subsidy online | activate LPG subsidy online | Link Aadhaar to LPG Gas Online
LPG Cylinder: देश में सरकार द्वारा नागरिकों को साल में 12 LPG Gas Cylinders पर सब्सिडी दी जाती है, जिस से मंहगाई के समय में उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलती है। अगर किसी व्यक्ति ने नया एलपीजी कनेक्शन लिया है और उन्हें भी एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ चाहिए तो उन्हें इस लाभ को पाने के लिए आवेदन करना होगा। जिन उपभोक्ताओं की सालाना आय 10 लाख से कम है, वो उपभोक्ता LPG Gas Cylinder पर सब्सिडी उठा सकते हैं। 10 लाख से अधिक वार्षिक आय वाले व्यक्तियों को कोई LPG Subsidy (एलपीजी सब्सिडी) का लाभ नहीं मिलता है। LPG Gas Cylinder खरीदने के बाद ही Subsidy उपभोक्ता के बैंक खाते में भेजी जाती है। इस लाभ को पाने के लिए LPG उपभोक्ताओं को LPG Subsidy Application Form के द्वारा सब्सिडी के लिए आवेदन करना होगा।
LPG Cylinder आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज
- आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड, स्थायी पते का प्रमाण पत्र, गैस कनेक्शन के सभी कागजात और अपना आय प्रमाण पत्र अवश्य होना चाहिए।
LPG Cylinder सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम उपभोक्ता को इस लिंक www.mylpg.in/index.aspx के द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब होम पेज पर फॉर्म्स के ऑप्शन पर क्लिक करके जो दो ऑप्शन दिखेंगे, उनमे से पहल जॉइनिंग फॉर्म पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नए पेज पर एलपीजी सब्सिडी आवेदन पत्र खुलेगा। जिसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकलना होगा।
- इसके बाद उपभोक्ता को फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेज की फोटोकॉपी भी अटैच करनी होगी।
- अंत में उपभोक्ता को अपने नजदीकी एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस में आवेदन पत्र को जमा करवाना होगा।
UP Scholarship Ka Paisa Kab Tak Aaega? UP Scholarship Payment 2022 छात्रवृत्ति scholarship.up.gov.in
PM Mudra Loan: बिना गारंटी 10 लाख का सरकारी लोन, ऐसे भरें MUDRA Loan Form
Ration New Update: इन 3 राज्यों मे गेहूं बंद, 5 राज्यों मे राशन कम, ये हैं नए नियम
आवेदनकर्ता को आवेदन पत्र की दो प्रतियां निकालनी होगी, जिनमे से एक फॉर्म में आवेदनकर्ता को Part A और Part B भरना होगा तथा इस फॉर्म को अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर के पास जमा कराना होगा। इसके अलावा दूसरी कॉपी में आप को तीनों ही पार्ट भरने होंगे और फिर अपनी बैंक शाखा में जाकर जमा कराना होगा।
राज्य सरकार की योजनाओं और केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए sarkariiyojana.in को बुकमार्क करें .