NDDB Scheme For Farmers : केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और दोगुना करने के लिए लगातार नए कार्यक्रम और योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) समेत कई महत्वकांशी योजनाएं शामिल हैं। इनके माध्यम से किसानों को सीधा फायदा दिया जा रहा है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से अब गाय भैंस के दूध के अलावा गोबर खरीदने की भी घोषणा की गई है।
दूध के अलावा गोबर भी खरीदा जाएगा
अगर आप गाय भैंस पाल रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। अब गाय भैंस के दूध के साथ गोबर की बिक्री भी कर सकेंगे। गोबर की बिक्री करने से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। नेशनल डेरी डेवलपमेंट बोर्ड (National Dairy Development Board) की कंपनी किसानों से गाय और भैंस के दूध के अलावा उनका गोबर भी खरीदेगी।

बिजली और गैस का भी होगा उत्पादन
केंद्रीय मत्स्य पालन पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने NDDB की सब्सिसिडयरी कंपनी एनडीडीबी मृदा लिमिटेड (NDDB Mrada Ltd) की शुरुआत की है। यह कंपनी किसानों के पशुओं का गोबर खरीदकर उससे बिजली, गैस आदि के साथ ही जैविक खाद्य भी बनाएगी।
गोबर की बिक्री से किसानों की आय में होगी बढ़त
पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने बताया कि एनडीडीबी मृदा लिमिटेड (NDDB Mrada Ltd) की तरफ से गाय भैंस का गोबर खरीदने से किसानों की अतिरिक्त आय होगी। इस परियोजना को अमलीजामा पहनाने से पहले गुजरात में आणंद जिले और जकारियापुरा और मुचकुआ गांव में सफल परीक्षण हो चुका है।
इससे पहले कई राज्य सरकार की तरफ गौ मूत्र खरीदने की योजना शुरू की गई है। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से गौमूत्र को 4 रुपये प्रति लीटर में ख़रीदने की बात कही गई है।
NDDB Scheme For Farmers | Click Here |
Home Page | Click Here |