PFMS Payment Status: Public Financial Management System (PFMS) भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक और Initiative है. इसके माध्यम से नागरिकों को घर बैठे ही बैंकिंग पेमेंट से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है. वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शुरू की गई pfms official website नागरिकों को scholarship payment, salary payment आदि से संबंधित जानकारी प्रदान करती है और साथ ही बताती है कि आपकी पेमेंट का क्या स्टेटस है. PFMS Payment Status Check करके आप बहुत आसानी से अपनी भुगतान की स्थिति देख सकते हैं. इस प्रकार की और भी दूसरी जानकारियां हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करेंगे जिसमें pfms portal की सभी सुविधाओं को समावेश किया गया है.
PFMS Portal 2022
Direct Bank Transfer (DBT) विधि का प्रयोग करके PFMS पोर्टल के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में डायरेक्ट पैसा ट्रांसफर किया जाता है. इससे नागरिकों को पैसा प्राप्त करने में होने वाली देरी से बचाया जा रहा है. कई सारी केंद्रीय योजनाएं और राज्य स्तरीय योजनाएं अपने लाभार्थियों को इसी पोर्टल के माध्यम से भुगतान कर रही हैं. इन मामलों में UP सरकार PFMS का प्रयोग करके अपने नागरिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान कर रहे हैं. विभिन्न छात्र अपनी PFMS Scholarship status check करके अपनी पेमेंट की स्थिति देख सकते हैं. आप अपना MGNREGA Status भी pfms के माध्यम से चेक कर सकते हैं.
PFMS Payment Status Check
यदि आपको किसी ने PFMS के माध्यम से भुगतान किया है. ऐसी स्थिति में आप बहुत आसानी से अपने भुगतान की स्थिति now payment status देख कर पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको निम्नलिखित विधि को अपनाना होगा:
- PFMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. PFMS Official Website
- इसके बाद आपको विभिन्न प्रकार की सेवाएं PFMS Portal पर देखने को मिलेंगी. आपको यहां स्क्रीन पर Know Your Payment के लिंक पर क्लिक करना है. जैसा की चित्र में दिखाया जा रहा है
- क्लिक कर लेने के बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपसे आपके बैंक खाते से संबंधित जानकारी प्राप्त करी जाएगी आपको उसे प्रदान करना है.
- जैसा कि ऊपर चित्र में दिखाया जा रहा है आपको अपने बैंक का नाम लिखना है
- इसके बाद आपको अपना Bank Account No. लिखना है
- अब आप चित्र में दिखाए गए वेरीफिकेशन कोड को लिखें
- इसके बाद आपको Send OTP के लिंक पर क्लिक करना है. याद रहे PFMS द्वारा उसी नंबर पर OTP भेजा जाएगा जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक होगा. इसलिए उस मोबाइल नंबर को अपने साथ रखें
- OTP सफलता पूर्वक Submit करने के बाद pfms द्वारा आपको आपकी पेमेंट का स्टेटस दिखा दिया जाएगा.
Agromet Advisory: यूपी के किसानों के लिए जरुरी खबर, मिलेगा फसलों में इतना लाभ
LPG Cylinder पर ज़ल्द सब्सिडी का लाभ लेने के लिए ऐसे करें आवेदन
PM Mudra Loan: बिना गारंटी 10 लाख का सरकारी लोन, ऐसे भरें MUDRA Loan Form
PFMS Scholarship Status
हालांकि केंद्र सरकार द्वारा सभी प्रकार की राज्य और केंद्र स्तरीय छात्रवृत्तियों को National Scholarship Portal के माध्यम से आमंत्रित किया जा रहा है. लेकिन कुछ अतिरिक्त छात्रवृत्ति आदि हैं जो इस पोर्टल के बिना भी बांटी जा रही हैं. NSP द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति आ छात्रों के खाते में DBT के माध्यम से PFMS द्वारा प्रदान करी जा रही हैं. आप NSP Scholarship Payment status इस प्रकार चेक कर सकते है:
- आप को pfms की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- इसके बाद आप चित्र में दिखाए गए डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे जहां आपको Track NSP Payment का लिंक देखने को मिलेगा. आपको इस पर क्लिक करना है.
- इसके पश्चात आप एक नए स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे जहां आप को NSP से संबंधित जानकारी और अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी प्रदान करनी है.
- अब आपको यहां पर अपने बैंक का नाम लिखना है
- इसके बाद आप अपने खाता संख्या को लिखें
- NSP ID को लिखें
- सबसे अंत में स्क्रीन पर दिखाई दे रहे Captcha Code को भी लिख दें.
- इसके बाद search के लिंक पर क्लिक करें. अब pfms द्वारा आपकी NSP Scholarship से संबंधित भुगतान की स्थिति का विवरण स्क्रीन पर दिखा दिया जाएगा.
LSG Team 2023: Check the Complete Players List- including Name, Captain, and Retained Players
JSSC Revenue Inspector Admit Card 2022-23 | Check RI (JMSCCE) Exam Date
PFMS MGNREGA Status
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए केंद्र सरकार द्वारा रोजगार प्रदान करने के लिए संचालित योजना MGNREGA के अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों को उनकी मजदूरी का भुगतान PFMS द्वारा बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दिया जाता है. आप MGNREGA FTO की स्थिति देखने के लिए इस विधि को अपनाएं:
- सबसे पहले पी एफ एम एस की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद आपको वेबसाइट पर सबसे नीचे आ जाना है.
- यहां आपको नीचे से तीसरे स्थान पर Know MGNREGA FTO Status के लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आप एक नए पोर्टल पर पहुंच जाएंगे जहां आपको अपने fto का नाम लिखना है.
- इसके बाद आप रेफरेंस नंबर लिखें
- अब आप transaction नंबर लिखें.
- अंत में स्क्रीन पर दिखाई दे रहे वेरीफिकेशन कोड को लिख दें और Search के बटन पर क्लिक कर दें
इस प्रकार आप और आसानी से अपने मोबाइल फोन का प्रयोग करके या अपने लैपटॉप का प्रयोग करके PFMS Payment Status Check कर सकते हैं. और किसी भी प्रकार की समस्या के समय आप ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से संपर्क करके आपकी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं.
Sarkariiyojana Homepage | Click Here |