Raksha Pension Shikayat Portal: रक्षा पेंशन शिकायत पोर्टल में शिकायत ऐसे दर्ज करवाएँ

Raksha Pension Shikayat Portal: प्रिय पाठको, आज हम आपके लिए लाए हैं रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल (Raksha pension samadhan yojana) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां। भारत एक विकासशील देश है एवं भारत सरकार द्वारा एवं राज्य सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं शुरू की जाती हैं, जैसे कि विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाएं, राशन योजना, आदि।

इसी प्रकार से भारत सरकार भारतीय सैनिकों के लिए भी विभिन्न प्रकार की योजना (Sarkari Yojana) लाती है। देश के रिटायर्ड सैनिकों एवं उनके घर वालों के लिए Pension दी जाती है परंतु किसी कारण से अगर उनको पेंशन प्राप्ति में दिक्कत आ रही हो या पेंशन प्राप्त नहीं हो रही हो तो ऐसी स्थिति में शिकायत दर्ज कराने के लिए भारत के माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal की शुरूआत की गई है। इस पोर्टल के द्वारा देश के रिटायर्ड सैनिक एवं उनके आश्रित घरवाले इस pensioners grievance portal के द्वारा अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Raksha Pension Shikayat Portal क्या है? इसके क्या लाभ हैं? इसका उद्देश्य क्या है? तथा Raksha Pension Shikayat Portal के द्वारा हम किस प्रकार अपनी शिकायत को दर्ज करा सकते हैं। ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें तथा अपने साथियों के साथ साझा करेंगे।

Raksha Pension Shikayat Portal
Raksha Pension Shikayat Portal: रक्षा पेंशन शिकायत पोर्टल में शिकायत ऐसे दर्ज करवाएँ

Raksha Pension Shikayat Portal में शिकायत ऐसे दर्ज करवाएँ

किसी भी देश के लिए उसकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है एवं इसी सुरक्षा को प्रदान करने के लिए देश की मांए अपने बेटे तक कुर्बान कर देते हैं। कई सारे वीर देश की सुरक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे देते हैं एवं कुछ वीर रिटायर हो जाते हैं। रिटायरमेंट के बाद एवं मृत्यु के पश्चात देश के सैनिकों को यह विश्वास होता है कि उनके परिवार वालों को एवं उन्हें सरकार द्वारा पेंशन प्रदान की जाएगी, परंतु किसी कारणवश सब सैनिक को यह पेंशन प्राप्त नहीं हो पाती है तो या इससे जुडी समस्या होती है तो इससे जुडी शिकायत वह कहां दर्ज कराएं। इस तरह की विभिन्न समस्याएं उनके सामने होती हैं।

इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार द्वारा Raksha Pension Shikayat Portal की शुरुआत करी गई है। Raksha Pension Shikayat Portal के द्वारा देश के वीर सैनिक एवं उनके परिवार वाले पेंशन से संबंधित कोई भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया है कि अब रिटायर्ड सैनिक अपनी शिकायत सीधे Raksha Pension Shikayat Portal के माध्यम से रिटायर्ड सैनिक कल्याण विभाग के सामने दर्ज करा सकते हैं, एवं जल्द से जल्द अपनी समस्या का निपटारा कर सकते हैं। Raksha Pension samadhan yojana पूर्व सैनिकों एवं शहीद के परिवारों के लिए एक वरदान साबित हुई है। इस पोर्टल की सहायता से भविष्य में किसी भी रिटायर्ड सैनिक एवं उसके परिवार को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

पोर्टल का नामRaksha Pension Shikayat Portal (Defence pensioners grievance portal)
शुरू किया गया है रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह
श्रेणी केंद्र सरकार 
विभाग रिटायर्ड सैनिक कल्याण विभाग
साल2023
उद्देश्य रिटायर्ड सैनिकों एवं उनके परिवार वालों की पेंशन
से संबंधित समस्याओं का निपटारा करना
प्रक्रिय ऑनलाइन 
अधिकारिक वेबसाइट https://rakshapension.desw.gov.in/ 

Raksha Pension Shikayat Portal की क्या आवश्यकता है?

Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal (RPSNP) की शुरुआत देश के रिटायर्ड सैनिको की पेंशन से संबंधित समस्याओं का निपटारा करने के उद्देश्य से की गई है। Raksha Pension Shikayat Portal का मुख्य उद्देश्य देश के रिटायर्ड सैनिक एवं शहीद के परिवार को पेंशन से संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो एवं उनकी परेशानियों को दूर किया जा सके। इसी को ध्यान में रखते हुए इस पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल के माध्यम से आप अपनी शिकायत सीधे विभाग तक कर सकता है। इसके द्वारा उसे बीच में किसी भी अधिकारी को रिश्वत एवं किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Raksha Pension samadhan yojana benefits in hindi

Raksha Pension Shikayat Portal की शुरुआत देश के रिटायर्ड सैनिकों एवं उनके परिवार वालों की पेंशन से संबंधित शिकायतों के निवारण (Pension Related Grievances) के लिए किया गया है। इस पोर्टल का लाभ प्राप्त करने के लिए Raksha Pension Shikayat Nivaran Portal पर देश के रिटायर सैनिकों का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किया जाएगा।

Raksha Pension Shikayat Portal

इस पोर्टल पर आवेदन करता एवं शिकायतकर्ता की शिकायत के निर्माण की गुणवत्ता एवं सुधार के लिए उद्देश्य के लिए फीडबैक भी दिया जा सकता है। देश में लगभग 25 लाख से अधिक सैनिक पेंशनभोगी हैं सरकार द्वारा पेंशन प्राप्त करते हैं इस पोर्टल की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Raksha Pension Shikayat Portal पे शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया

RAKSHA PENSION SHIKAYAT NIVARAN PORTAL पर शिकायत दर्ज (Register Pension Complaint) कराने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का इस्तेमाल करना होगा।

  1.  सबसे सर्वप्रथम आपको Raksha Pension Shikayat Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया हैhttps://rakshapension.desw.gov.in/\
DPENGRAMS 4 1 10032022 Raksha पेंशन Individual ESM Pensioners Module to Lodge Register Pension Related Grievances and Monitor the Redress actions
Raksha Pension Shikayat Portal पे शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया
  1.  इस पर जाने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक होमपेज खुलकर सामने आएगा।
  2. पेज पर आपको अपनी शिकायत दर्ज करें (Lodge Your Pension Grievance) का एक विकल्प दिखाई देगा उस विकल्प को दबाए।
  3. इसके पश्चात आपके सामने ग्रीवेंस रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए दो विकल्प दिखाई देंगे। पहला, क्या शिकायत रिटायर्ड सैनिक से संबंधित है, एवं दूसरा, क्या शिकायत पेंशन से संबंधित है।
DPENGRAMS 4 1 10032022 Raksha पेंशन Individual ESM Pensioners Module to Lodge Register Pension Related Grievances and Monitor the Redress actions 1 1
Raksha Pension Shikayat Portal पे शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया
  1.  आपको अपनी इच्छा अनुसार इन विकल्पों का चुनाव करना है एवं हां के बटन को दबाकर आगे बढ़ जाना होगा।
  2. इसके बाद आपकी हो होम स्क्रीन पर शिकायत रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  3. अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारियां दर्ज करनी होंगी।
  4. इसके पश्चात आपको रिटायरमेंट के ऑप्शन का चुनाव करना होगा
  5. इसके बाद आपको अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी। (आप किस प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं आदि) 
  6. इसके पश्चात आपको नीचे दिया गया कैप्चर कोड दर्ज करना होगा।
  7. सारी प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आपको सबमिट के बटन को दबाना होगा।
  8. इसके पश्चात आपकी शिकायत रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल पर दर्ज हो जाएगी।
  9. आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एवं ईमेल पर SMS के माध्यम से शिकायत के निवारण की जानकारी दे दी जाएगी।
  10. यदि आपको अपनी शिकायत की स्थिति देखनी हो तो आप दिए गए लिंक पर भी जा सकते हैं

SARKARIIYOJANA HOMEPAGE                   | Click Here