PPU Part 1 Registration 2022-25: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना (PPU) के अंतर्गत स्नातक (UG) के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाने शुरू हो गए हैं. सभी पात्र छात्र PPU की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करके PPU fees payment कर सकते हैं. जिन छात्र-छात्राओं ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में B.A, B.Com, B.Sc या अन्य वोकेशनल कोर्स के लिए आवेदन कर रखा है, अब उन्हें Registration fees जमा करने के लिए लॉग इन करना होगा. विश्वविद्यालय द्वारा 10/11/2022 से 15/12/2022 तक ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण की फीस वसूली जा रही है. इसके बाद भी जो छात्र किसी कारण से फीस जमा नहीं कर पाते हैं उन्हें 19/12/2022 तक का समय दिया जा रहा है. वे छात्र अतिरिक्त फीस के साथ PPU Part 1 Registration 2022-25 Fee अदा कर सकते हैं और अपना दाखिला पक्का कर सकते हैं.
आर्टिकल के माध्यम से हम आपके साथ साझा करेंगे कि किस प्रकार आप भी ऑनलाइन माध्यम से Patliputra University Registration Fee 2022 जमा कर पाएंगे. इसके साथ ही हम बताएंगे कि रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने के लिए आपको किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.
Patliputra University, Patna- Part 1 Registration
आपको बता दें कि जो छात्र पहले ही अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अधिकारी वेबसाइट पर यहां स्नातक की डिग्री पूरी करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं. अब उन्हें अपना दाखिला पक्का करने के लिए पार्ट 1 रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी. इसके लिए आपको अपने user id और password की आवश्यकता पड़ेगी. इसका प्रयोग करके आप अपने रजिस्ट्रेशन के लिए फीस अदा कर सकते हैं.
BPSC 67th Marksheet Download: Step By Step – How To Check @www.bpsc.bih.nic.in
PPU Registration fees details
यदि आपको भी यही कन्फ्यूजन है कि आप पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में Registration के लिए कितनी राशि जमा करेंगे. तो हम आपके लिए निम्नलिखित टेबल के माध्यम से अदा करने वाली रजिस्ट्रेशन फीस का विवरण आपके साथ साझा कर रहे हैं. आप इस तालिका का प्रयोग करके अपनी फीस अदा कर सकते हैं. इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि कैसे आप पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से PPU UG registration fees details डाउनलोड कर सकते हैं. पहले आप निम्नलिखित तालिका देखिए
B.S.E.B. से उत्तीर्ण विद्यार्थियो हेतु | 311 ( बिना विलम्ब शुल्क के )कुल 311 रुपय |
अन्य Board से उत्तीर्ण विद्यार्थियो हेतु | 461 ( बिना विलम्ब शुल्क के )कुल 461 रुपय |
B.S.E.B. से उत्तीर्ण विद्यार्थियो हेतु | 311 + 100 ( विलम्ब शुल्क के साथ )कुल 411 रुपय |
अन्य Board से उत्तीर्ण विद्यार्थियो हेतु | 461 +100 ( विलम्ब शुल्क के साथ )कुल 561 रुपय |
यदि आप उपरोक्त दी गई डिटेल्स को आधिकारिक वेबसाइट से वेरीफाई करना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक करके सीधा डाउनलोड कर सकते हैं.
Download PPU Registration Official Notification
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन फीस भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज
विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने के लिए आपको सबसे पहले निम्नलिखित दस्तावेज में कोई इकखट्टा करना होगा. इनके बिना आपकी फीस या रजिस्ट्रेशन अधूरा माना जाएगा. आप निम्नलिखित दस्तावेजों को संकलित करके रखें जिसको आप को रजिस्ट्रेशन के समय अपलोड भी करना होगा. दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है:
छात्रों का माइग्रेशन सर्टिफिकेट |
छात्रों का माइग्रेशन विवरण |
लोगिन करने के लिए यूज़र आईडी |
छात्रों का पासवर्ड |
छात्र का एप्लीकेशन नंबर. |
PPU Part 1 Registration 2022-25 Process
उपरोक्त दस्तावेजों को इकट्ठा कर लेने के बाद आप निम्नलिखित विधि को अपनाकर रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर सकते हैं:
- सबसे पहले आप पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. आप हमारे द्वारा दिए गए इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं. http://www.ppup.ac.in/home
- इसके बाद आपको यहां पर दिखाएगा चित्र के अनुसार वेबसाइट के डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे.
- यहां आपको चित्र में दिखाएं के अनुसार Registration के बटन पर क्लिक करना है.
- अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आप को first samester new payment के लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आप ऊपर दिखाएगा चित्र के अनुसार एक नए पेज पर पहुंचेंगे.
- यहां आपको अपना admission number लिखना है.
- इसके बाद आप अपनी जन्मतिथि लिखें.
- अब आप सर्च के बटन पर क्लिक कर दें
- इस प्रकार आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको अपने कोर्स से संबंधित जानकारियां लिखनी है
- इसके बाद आप संबंधित दस्तावेज को अपलोड करें
- आप अपना माइग्रेंट सर्टिफिकेट भी अपलोड करें
- अंत में आप ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए पोर्टल पर चले जाएं जहां आपको स्वयं ही वेबसाइट द्वारा निर्धारित रकम अदा करने के लिए ऑप्शन दिया जाएगा
- आप किसी भी इंटरनेट माध्यम का प्रयोग करके आसानी से रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर सकते हैं
रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर लेने के बाद आपको उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने विद्यालय में जमा करना है. इसके बाद विद्यालय के प्रशासन द्वारा उसको वेरीफाई किया जाएगा और वेरिफिकेशन के बाद आप का रजिस्ट्रेशन अपने विद्यालय में पक्का कराया जाएगा.
SARKARIIYOJANA HOMEPAGE | Click Here