सीटीईटी नोटिफिकेशन 2023
सीटीईटी नोटिफिकेशन 2023: जैसा कि हम सब जानते हैं केंद्रीय पात्रता परीक्षा सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित होती है। हर साल 2 बार यह परीक्षा ली जाती है। इस साल भी जुलाई के महीने में होने वाली परीक्षा के आवेदन फॉर्म जल्द ही शुरू होने वाले हैं ।एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सीटीईटी जुलाई 2023 के लिए जल्द ही सीबीएसई नोटिफिकेशन जारी करने वाला है ।
आपको बता दें सीटीईटी वह परीक्षा है जिसमें सीबीएसई शिक्षकों की भर्ती करता है । सीबीएसई साल में दो बार इस परीक्षा का आयोजन करता है । जिसमें लाखों अभ्यर्थी भाग लेते हैं। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले शिक्षकों को ही अगले चरण के लिए बुलाया जाता है । वे सारे शिक्षक जो अगला चरण पार कर लेते हैं उनकी नियुक्ति सीबीएसई तय स्कूलों में करती है ।
हाल ही में दिसंबर में 2022 में सीटीईटी की परीक्षा का आयोजन हुआ था जिसमें करीब 20 लाख के आसपास उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे। यह परीक्षा इतनी मुश्किल होती है कि 1 या 2 अंकों से छात्र असफल हो जाते हैं।
दिसंबर 2022 में हुई परीक्षा का रिजल्ट हाल ही में 3 मार्च 2023 को आया था। सीटीईटी द्वारा जुलाई महीने में होने वाली परीक्षा का नोटिफिकेशन भी जल्द ही जारी किया जाएगा। हम आपको अपने लेख में बताएंगे कि आप किस प्रकार सीटीईटी के लिए आवेदन करें ।
जैसा कि हम सब जानते हैं केंद्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन हर साल 2 बार किया जाता है। यह आयोजन सीबीएसई बोर्ड द्वारा किया जाता है।पहली परीक्षा जुलाई के महीने में होती है तथा दूसरी परीक्षा दिसंबर के महीने में होती है।
जुलाई के महीने में हुई परीक्षा का परिणाम अगस्त के महीने तक जारी किया जाता है इसमें दो परीक्षाएं ली जाती है। पेपर वन और पेपर दो प्रत्येक पेपर 150 अंकों का होता है। जिसमें उम्मीदवार को 80% तक के मार्क स्कोर करना जरूरी होता है ।
सूत्रों की माने तो सीटेट का नोटिफिकेशन इस माह के अंतिम सप्ताह तक ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएगा । तथा आवेदन फॉर्म की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी । आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि फॉर्म की घोषणा होने के 2 हफ्ते तक ही रखी जाती है । इसीलिए अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वह आने वाले नोटिफिकेशन को लेकर अभी से सचेत रहें । सीटेट में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सीटेट के सिलेबस, पेपर पेटर्न तथा परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है । जैसा कि यह परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर बेस्ड अर्थात ऑनलाइन परीक्षा होती है तो छात्रों को काफी अलर्ट होकर यह परीक्षा देनी पड़ती है। इसीलिए सीटेट में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वह अभी से ही सचेत हो जाएं तथा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें।
आपको बताते हैं कि सीटीईटी 2023 के मुख्य तथ्य क्या होंगे
- सीटीईटी परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए शिक्षकों को डेढ़ सौ प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं ।
- परीक्षा में उत्तीर्ण करने के पश्चात कट ऑफ लिस्ट के अनुसार शिक्षकों का चयन किया जाता है ।
- कट ऑफ लिस्ट में चयनित शिक्षकों का इंटरव्यू तथा स्किल टेस्ट लिया जाता है।
- उसके पश्चात शिक्षक की भर्ती होती है ।
पेपर 1 में गणित, बाल विज्ञान ,शिक्षण ,भाषा एक ,भाषा दो ,पर्यावरण अध्ययन इस तरह कुल मिलाकर डेढ़ सौ प्रश्न पूछे जाते हैं।
इस पेपर को तीन करने वाले शिक्षक कक्षा पहली से पांचवी तक पढ़ा सकते हैं
वहीं paper-2 में विज्ञान और सामाजिक अध्ययन, गणित, भाषा 1, भाषा 2, बाल विकास एवं शिक्षण इत्यादि विषय मिलाकर डेढ़ सौ अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं। इस पेपर को उत्तीर्ण करने वाले शिक्षक कक्षा पांचवी से आठवीं तक को पढ़ाते ह
उम्मीद है हमारे इस लेख से सीटेट की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचेगा और वे परीक्षा की तैयारी को लेकर अभी से सचेत हो जाएंगे। अभ्यर्थियों से निवेदन है कि नोटिफिकेशन की घोषणा होते ही आवेदन फॉर्म जल्दी से भर दे अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी सीबीएसई सीटीईटी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
सीटीईटी (CTET) Official website | Click Here |
Homepage | Click Here |