Bhavishya 9.0 Portal: केंद्र मंत्रालय और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का सभी पेंशन धारकों के लिए स्वाभिमान से जीवन जीने का तोहफा है ‘भविष्य 9.0’। आमदनी या तनख्वाह तब तक मिलती है जब तक आप काम करते हैं किसी कम्पनी के लिए,सरकार के लिए ,या किसी व्यक्ति के लिए। मगर जब एक उम्र के बाद आप काम से रिटायर होते है, तो स्वाभिमान से जीवन बसर करने के लिए आपको एक निश्चित राशि प्रदान की जाती है. जिसे हम पेंशन के नाम से जानते हैं।मगर ये पेंशन धनराशि पाना पहले इतना आसान नही होता था। पेंशन ऑफिस के चक्कर लगाते लगाते कई कर्मचारियों की चप्पल घिस जाती थी और कईयों को तो रकम भी नही मिलती थी। कुछ के साथ धोखाधड़ी होती थी तो कुछ खुद सरकार को धोखा दे रहे होते थे।इन सब बातों को देखते हुए सरकार और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक सर्व साधारण पोर्टल शुरू करने का निर्णय लिया है।
केंद्रीय पेंशन मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर पेंशन होल्डर्स के लिए एक नया पोर्टल लांच किया है जिसे नाम दिया गया है “भविष्य पोर्टल 9.0″। Bhavishya 9.0 एक ऐसा पोर्टल है जहां आपको सारे रिटायर पेंशन धारियों की सारी जानकारी एक साथ मिलेगी। ये एक रियल टाइम ट्रेकिंग प्रोजेक्ट है. जहां पेंशन धारकों की पूरी फाइल एक ही जगह पर सेव की जाएगी।
आइये जानते हैं “भविष्य पोर्टल” कैसे काम करता है?
18 ऑक्टोबर 2022 को केंद्रीय मन्त्रालय,पेंशन मंत्रालय तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मिलकर एक पोर्टल लांच किया। यह भविष्य पोर्टल 9.0 इलेक्टानिक प्रोसेसिंग बेस्ड है। जहां सारे रिटायर पेंशन धारियों की सारी डिटेल एक ही जगह पर सेव की जाएगी। SBI के पेंशन सेवा पोर्टल को भविष्य 9.0 के साथ जोड़ा जाएगा। जिससे सारी इन्फॉर्मेशन ट्रेकिंग रियल टाइम ट्रेकिंग हो जाएगी। इसके माधियम से बार बार अलग अलग जगह पर ना जाते हुए आपको आपकी पेंशन फाइल सबंधित सारी जानकारी एक ही जगह पर उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे रिटायर कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी तथा घोटाले होने की संभावना भी लगभग खत्म हो जाएगी।
- पेंशन देने वाले सारे 16 बैंक से उनके पेंशन धारकों की सारी डिटेल Bhavishya Portal पे सेव करके रखी जायेगी।
- इस पोर्टल के सिस्टम में पेंशन धारकों की सारी निजी और कार्यस्थल सम्बधित जानकारी होगी।
- पेंशन धारक अपने पेंशन फॉर्म को भविष्य पोर्टल के माधियम से ऑनलाइन सबमिट कर सकेगा।
- रिटायर कर्मचारी को उसके पेंशन के आवेदन की प्रोसेस से लेकर सेंक्शन तक की सारी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।
- किसी वजह से यदि पेंशन आने में वक़्त लगता है, तो सिस्टम एकदम पारदर्शिता के साथ आपको सारे कारण दिखायेगा और आश्वस्त करेगा कि पेंशन कब तक आपके अकॉउंट में आएगी।
Bhavishya Portal के उद्देश्य क्या है?
Bhavishya 9.0 Portal के मुख्य उद्देश्य है:
- रिटायर व्यक्ति को सारे रिटायरमेंट फायदे समय पर मिलें।
- हर केस का प्रोसेसिंग, पेंशन धारक तथा सरकार का वक़्त बचाये ताकि दोनो का वक़्त केवल ऑफिस का चक्कर लगाने और एक ही फाइल को प्रोसेस करने में गुज़रे।
- हर केस से जुड़े सारे नोटिफिकेश और सूचनाएं समय समय पर स्टेकहोल्डर्स को sms / mail द्वारा भेजना
- अपने केस को रिटायर पेंशन धारक ऑनलाइन ट्रेक कर पाएं।
- रिटायर पेंशन धारक को सारे फॉर्म्स ऑनलाइन भरने की सुविधा प्रदान करना ताकि उन्हें उनकी पहली पेंशन और आगे की सारी पेंशन की राशि वक़्त पर मिले।
- इसमे रिटायर व्यक्ति एक बैंक एक शाखा चुनकर अपना खाता खोल सकता है
- तथा रियल टाइम डेटा से अपनी मंथली पेंशन स्लिप, form 16 की जानकारी ले सकता है।
- पेंशन धारक अपनी जिंदगी स्वाभिमान से गुज़ार सके ना कि सरकारी ऑफिसेस के चक्कर लगाकर।
Bihar Post Matric Scholarship 2022-23: जल्दी करें Online Apply, लास्ट डेट नज़दीक
Jio Partner Programme: Jio के साथ जुड़कर हर महीने कमाए 20 हज़ार रुपए, जाने पूरी जानकारी
इस पोर्टल के IT फीचर्स क्या है? क्या बनाता है इस पोर्टल को इतना विशेष
- यह पोर्टल वेब रिस्पांसिव है मतलब सारा डेटा वेब पर उपलब्ध होगा।
- इसे अन्य सेवाओं जैसे कि PFMS, eSampada, PARAS, EIS, DigiLocker, UMANG जैसी सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया है
- रिटायर पेंशन धारक को उनका eppo डिजिलॉकर में उपलब्ध कराया जाएगा
- डोक्युमेंट को सेफ रखने के लिए mongoDB टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
- फाइल प्रोग्रेस से जुड़े सारे sms / mails/ नोटिफिकेशन API से भेजे जाएंगे। जो कि ऑटोमेटिक प्रोसेसर होगा । जिसमें सारी जानकारी सुरक्षित रखी जाएगी।
आइये अब जानते हैं “भविष्य पोर्टल 9.0″ पर रजिस्टर करने के लिए किन किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है
- पेंशन धारक का आधार कार्ड
- उनका जन्म प्रमाण पत्र
- पेंशन धारक का निवास प्रमाण पत्र
- उनका आय प्रमाण पत्र
- उनका बैंक खाता विवरण
- उनका पासपोर्ट साइज फोटो
- उनकी इस्तेमाल की जाने वाली ईमेल आईडी
- उनका पैन कार्ड
- Work सर्टिफ़िकेट
Bhavishya 9.0 Portal पर रजिस्टर करने की प्रक्रिया
आइये अब हम आपको इस पोर्टल पर रेजिस्टर करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी देते हैं
- सबसे पहले आपको इसके ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा
- होम पेज के खुलते ही आपको रेजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा
- आपको अब registration form पर क्लिक करना होगा जिससे form खुल जायेगा
- आपको इसमे पूछी गई सारी जानकारी सावधानी पूर्वक भरनी होगी।
- जिसमे आपके नाम, जन्म तारीख, रिटायरमेंट तारीख की जानकारी होगी।
- इसके बाद आपको संलग्न मंत्रालय, विभाग कार्यालय, उप विभाग, उप कार्यालय का चुनाव करना होगा
- इसके बाद आपको ऑफिस की सारी जानकारी , फोन नम्बर, ईमेल आईडी, पिन कोड सब भरना होगा।
- आखिर में आपको सिक्योरिटी कोड भरना होगा
- तत्प्श्चात आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- इस प्रकार इस पोर्टल पर आपका रेजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
एक बार रेजिस्ट्रेशन हो जाये तो आप अपनी इस आई डी पर कभी भी लॉग इन करके रियल टाइम डिटेल देख सकते हैं
आइये जानते हैं Bhavishya 9.0 Portal Login कैसे किया जाए
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा
- अब आपके सामने log in का ऑप्शन होगा
- Log in पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज़ खुल जायेगा जहां आपको user id और सेक्युरिटी कोड भरना होगा
- इसके भरते ही आपको continue का ऑप्शन दिखेगा
- कंटीन्यू को क्लिक करते ही log in की सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इस प्रकार इस सिंगल पोर्टल भविष्य 9.0 को डिजिटाइज़ कर के सरकार तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने निम्न पॉर्टल के साथ जोड़ा है
- CPENGRAMS
- ANUBHAV
- ANUDAAN
- SANKALP
- PENSION DASHBOARD
इन सभी पोर्टलों के साथ जोड़कर एक पेंशन भोगी के लिए सारे काम काफी आसान कर दिए गए है। इसे और अच्छी तरह समझने के लिए आप संलग्न इस तस्वीर को देख सकते है :
Comments are closed.