CG Mahtari Dular Yojana 2023: बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाएगी सरकार – आवेदन फॉर्म , लाभ, पात्रता दस्तावेज

CG Mahtari Dular Yojana 2023: कोरोना के काल मे 2020 और 2021 के बीच कई परिवार बर्बाद हो गए। कई घरों में बच्चे अनाथ हो गए और कईयों के घर मे कमाने वाला कोई इंसान नही रहा। ऐसे में छोटे बच्चे जो पढ़ रहे थे उन्हें पढ़ाई का खर्चा न उठा पाने की वजह से पढ़ाई छोड़नी पड़ रही थी। इसी को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक योजना का गठन किया इस योजना में सरकार उन बच्चों की मदद करेगी जिनके माता पिता कोरोना के दौरान नही रहे।

इस योजना का नाम है “छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना [CG Mahtari Dular Form]” , जिसमे विद्यार्थियों को 500 से लेकर 1000 रुपये तक की scholarship प्रदान की जाएगी। आइये इस Mahtari Dular Scheme Chhattigarh के बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं तथा “CG Mahtari Dular Yojana avedan kaise kare” इस बारे में भी हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे।

CG Mahtari Dular Scheme: बच्चों को निशुल्क शिक्षा

इस CG Mahtari Dular Scheme की शुरुआत 2021 में छतीसगढ़ सरकार के द्वारा की गई थी। इस योजना को कोरोना के दौरान माँ बाप खो चुके बच्चों को आर्थिक मदद उपलब्ध करवाने हेतु शुरू किया गया था। बच्चों को फीस न भरने की वजह से शिक्षा बीच मे न  छोड़नी पड़े तथा वे शिक्षा के खर्चे के लिए परिवार पर निर्भर न रहें इसलिए “CG Mahtari Dular Yojana” का गठन किया गया।

CG Mahtari Dular Yojana
CG Mahtari Dular Yojana

मुफ्त शिक्षा और सुरक्षित भविष्य के नज़रिए से शुरू की गई इस CG Mahtari Dular Form भरकर 1 से 8 वीं तक के बच्चों को 500 रुपये प्रति महीना तथा 9 से 12वीं तक के बच्चों को 1000 रुपये प्रति महीना की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र भी उठा सकते हैं। तथा साथ ही यदि छात्र सरकार द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ना चाहते है तो वो भी पढ़ सकते हैं।

  • छत्तीसगढ़ के बच्चों को निशुल्क शिक्ष उपलब्ध करवाना।
  • कोरोना में माता पिता खो देने वाले बच्चों की फीस का वहन करना
  • बच्चों की शिक्षा में हर सम्भव मदद करना

Chhattisgarh Mahtari Dular Scheme के मुख्य बिंदु

योजना का नाममहतारी दुलार योजना (Mahtari Dular Scheme Chattisgarh)
शुरू की गईछत्तीसगढ़ राज्य सरकार
 उद्देश्यकोविड-19 में अनाथ हुये बच्चों को शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति उपलब्ध कराना
लाभकोविड 19 में अनाथ बच्चो की पढ़ाई के खर्चे को सरकार द्वारा उठाया जाएगा
लाभार्थीअनाथ और अध्ययनशील  बच्चे
राशि1-8 वीं 500 9-12 वीं 1000  
स्थानछत्तीसगढ़
प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
वेबसाइटWww.cgstate.gov.in

छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के मुख्य उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि कोरोना में बेसहारा हुए बच्चों को सुरक्षित भविष्य प्रदान करना। कोविड 19 से जिन बच्चों के माता या पिता या दोनो की मौत हो गई है उन बच्चों को शिक्षा का संरक्षण देना। कोविड 19 के बाद बच्चो की शिक्षा को पूरा सयोग देना तथा उनकी अपनी शिक्षा में कोई कठिनाई न आये ये सुनिश्चित करना।

सरकार ने इस Mahtari Dular Scheme CG के मध्यम से शिक्षा के अधिकार को सुरक्षित रखने का प्रयास किया है। ताकि आर्थिक मदद की कमी की वजह से किसी भी बच्चे की पढ़ाई न रुके, तथा साथ ही सरकार ने ये भी सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि केवल सरकारी स्कूल के बच्चे ही नही बल्कि निजी स्कूलों के बच्चों को भी शिक्षा का संरक्षण मिले।

इस शृंखला में सरकार ने इंग्लिश मीडियम स्कूल स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन का विकल्प भी शुरू रखा है। अब तक इस योजना के अंतर्गत 2373 बच्चों के अकॉउंट में कुल 1.65 करोड़ भेजे गए हैं। कई बच्चों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करवाई गई है, तथा कई बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया है।

पात्रता: CG Mahtari Dular Scheme Eligibility

  • लाभार्थी छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए
  • बच्चे के माता या पिता की मृत्यु कोरोना की वजह से हुई हो
  • वे बच्चे जो स्कूल जाते हों और 1 से 12 वीं के छात्र हों।
  • जिनके घर भरण पोषण करने वाला कोई न हो।

Bihar Civil Seva Protsahan Yojana: इन छात्रों को मिलेगा 50-50 हजार रूपए, ऑनलाइन आवेदन शुरू

PM Awas Yojana New List 2022-2023 [December] : अभी अभी हुई जारी, ऐसे देखें अपना नाम

Palanhar Yojana: बच्चों को 12000 की आर्थिक मदद ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

योजना का लाभ उठाने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पिछली कक्षा का रिपोर्ट कार्ड
  • अभिभावक की मृत्य प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • एड्रेस प्रूफ
  • रेजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर

आवेदन प्रक्रिया: CG Mahtari Dular Scheme Online apply

इस योजना का लाभ पाने के लिए सरकार जल्द ही इस पर आधिकारिक पोर्टल की घोषणा करने वाली है। फिलहाल आधिकारिक तौर पर इस योजना के आवेदन के लिए किसी भी ऑनलाइन पोर्टल की घोषणा नही की गई है। इस योजना “CG Mahtari Dular Yojana 2023के बारे में ट्विटर में जानकारी दी गई है।

इस प्रकार इस लेख से आपने जाना कि CG Mahtari Dular Yojana के अंतर्गत सरकार 1-8 वीं तक के बच्चो को 500 रुपये तथा 9-12 वीं के बच्चों को 1000 रुपये महीने की Scholarship प्रदान कर रही है ।  अब तक पूरे  राज्य में  करीबन 2373 बच्चों को इसका लाभ मिल चुका है बच्चो के अकॉउंट में 1 करोड़ 65 लाख 95 हज़ार रुपये अब तक भेजे जा चुके हैं। आगे भी इस योजना का लाभ अनाथ बच्चों को मिलता रहे इसलिए सरकार CG Mahtari Dular Scheme Online Portal का गठन जल्द ही करने वाली है।