Google New Feature [Edit PDF File] : अब तक पीडीएफ फाइलों को एडिट करना संभव नहीं था। लेकिन जल्द ही यूजर्स पीडीएफ फाइल में बदलाव कर सकेंगे। हालांकि यह सुविधा सिर्फ क्रोमबुक यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगी। ऐसे में क्रोम-बुक यूजर्स (Chrome Book Users) पीडीएफ में टेक्स्ट को हाईलाइट कर सकेंगे। साथ ही फॉर्म भरकर आप दस्तावेज में साइन इन कर सकेंगे।
Google New Feature में होगी PDF एडिटिंग सुविधा
आपको बता दें कि क्रोमबुक पर गैलरी डिफॉल्ट फोटो एडिटिंग एप है। यह फोटो विंडो के समान है। इसमें ऐप को ओपन करने पर आपको फोटोज का एक बैच मिलेगा। आपको बता दें कि ज्यादातर क्रोमबुक पीडीएफ एडिटर डिफॉल्ट फीचर (PDF Editor Default Feature) के साथ नहीं आते हैं। हालांकि, थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से पीडीएफ फाइल को बदला जा सकता है। लेकिन इसमें सीमित विशेषताएं हैं। साथ ही थर्ड पार्टी ऐप्स से सुरक्षा का भी खतरा होता है। थर्ड पार्टी ऐप्स में गैलरी एक्सेस सीधे उपलब्ध नहीं होता है।
![Google New Feature [Edit PDF File]: PDF फाइल को ऐसे करें Edit, आसान तरीका 1 Edit PDF File](https://sarkariiyojana.in/wp-content/uploads/2022/07/Edit-PDF-File-min-1024x535.jpg)
Google New Feature में मिलेगा ये लाभ
क्रोमबुक फाइलों में मिलने वाले गूगल नए फीचर्स (Google New Feature) की मदद से स्टूडेंट्स को काफी फायदा होने वाला है। Google Chromebook में नई सुविधाएं ला रहा है जिसमें Google फ़ोटो में मूवी एडिटिंग और वीडियो एडिटिंग जैसी सुविधाएं शामिल होंगी जो पहले Chromebook पर उपलब्ध नहीं थीं। बता दें कि Google Docs एक इंटरनेट कनेक्शन के बिना वेब ब्राउज़र में टेक्स्ट दस्तावेज़ बनाने और एडिटिंग करने के लिए Google द्वारा प्रदान किया गया एक महत्वपूर्ण वेब-आधारित एप्लिकेशन है।
Google New Feature में यूजर्स को मिलेगी कई सुविधाएं
यूजर्स कुछ टैप के साथ ही अपने अकाउंट में स्टोर क्लिप और फ़ोटो से एक वीडियो बना पाएंगे। आपको बस एक थीम और विषयों का चयन करना है। इसके बाद बाकी काम गूगल करेगा। क्रोमबुक क्लिप्स को व्यवस्थित करने, फिल्टर लगाने, कंट्रास्ट और व्हाइट पॉइंट जैसी सेटिंग्स प्रदान करता है। Google फ़ोटो में आने वाले हल्के और गहरे रंगों के साथ वॉलपेपर सपोर्ट मिलता है। Google स्प्रेडशीट, वर्ड और पीडीएफ जैसे कई फ़ाइल का समर्थन करता है आप अपने स्मार्टफोन पर कोई नया एप्लिकेशन इंस्टॉल किए बिना आसानी से अपनी पीडीएफ फाइल को एडिट कर सकते हैं।
Home Page | Click Here |