जैसा कि हम सभी जानते हैं कि साइंस दिनों-दिन तरक्की कर रहा है। अक्सर हर किसी के मन में ख्याल आता है कि काश मेरे पास भी अदृश्य होने की शक्ति होती। अक्सर मन में इस तरह की साइंस फैंटेसी होती है कि एक जगह पर होते हुए भी दिखाई ना देना या वहां से अदृश्य हो जाना।
जैसे कि हम जानते हैं कि सन 1987 में अभिनेता Anil Kapoor की एक फिल्म आयी थी जिसका नाम था ‘Mister India’ . उस फिल्म में अनिल कपूर लोगों की नजरों के सामने-सामने अदृश्य हो जाते थे, इसी तरह कई बार लोगों के मन में भी ख्याल आता है कि हम भी गायब हो जाते तो कितना अच्छा होता। दुनिया के कई देशों के वैज्ञानिक कई सालों से इस तकनीक पर कार्य कर रहे हैं, लेकिन चीन के कुछ विद्यार्थियों ने इस तरह की एक टेक्नोलॉजी ढूंढ ली है।
सिक्योरिटी कैमरा से हो जाएंगे गायब
जैसे कि हम सभी जानते हैं कि चीन देश टेक्नोलॉजी के मामले में काफी आगे है। चीन देश की वुहान यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कुछ विद्यार्थियों ने काफी कोशिशों के बाद मिलकर एक ऐसा कपड़ा तैयार किया है, जिसे पहनकर कोई भी मनुष्य Artificial Inteligence वाले सिक्योरिटी कैमरा से बच सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि चीन दुनिया के उन देशों में से एक है, जहां दुनिया के सबसे अधिक सर्विलांस कैमरा लगाए गए हैं। चीन में दफ्तरों में कर्मचारियों के टॉयलेट तक में भी कैमरे लगाए गए हैं और ऐसे में विद्यार्थियों ने इन कैमरों से बचने के उपाय ढूंढ लिए हैं।
विद्यार्थियों ने बनाया ‘जादुई कोट ‘
चीन के कुछ विद्यार्थियों ने मिलकर एक ऐसा अनोखा कोट तैयार किया है, जिसे पहनने के बाद इंसान किसी भी Artificial Inteligence वाले कैमरे से बच सकता है। छात्रों का कहना है कि अगर कोई इस कोट को पहनकर AI Powered Surveillance Camera के सामने खड़ा हो जाता है तो कैमरा उसे नहीं पकड़ सकेगा यानी कि व्यक्ति कैमरे में कैप्चर नहीं हो पायेगा।
इस कोट को ‘InvisDefense’ नाम दिया गया है जो दिखने में तो मामूली लगता है लेकिन कोट को पहनने के बाद इसका कमाल दिखने लगता है। इस कोट पर customized camo print बना हुआ है, जो किसी भी Survilance Camera की नज़र में नहीं आता है। इस कोट को बनाने में शामिल एक छात्र ने जानकारी दी है कि उन्होंने इसके लिए एक ऐसा algorithm उपयोग किया है, जिसके माध्यम से Camera Vision का प्रभाव लगभग समाप्त हो जाता है।
KU Degree Result 2022 – Direct Link Kakatiya University Manabadi @ kuexams.org
Bihar Civil Seva Protsahan Yojana: इन छात्रों को मिलेगा 50-50 हजार रूपए, ऑनलाइन आवेदन शुरू
Kolkata FF Ghosh Babu Result Today Check Kolkata FF Ghosh Babu FF tips
जाने क्या है ‘मिस्टर इंडिया’ वाला फॉर्मूला बनाने का कारण
जिन छात्रों ने इस कोट को बनाने में इतनी मेहनत की है, उन्हें Huawei Cup का इनाम प्रदान किया गया है। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में मशहूर Huawei ने InvisDefense को बहुत सपोर्ट प्रदान किया है। उनका कहना है कि Human और Artificial Inteligence को धोखा देना बहुत मुश्किल है।
इसके अलावा छात्रों ने साफ तौर पर कहा है कि इस कोट को बनाने के पीछे उनका उदेश्य किसी सरकारी सर्विलांस सिस्टम से बचना या उन्हें धोखा देना नहीं है, बल्कि वे इसके माध्यम से यह सन्देश देना चाहते हैं कि Survilance System को और ज्यादा अपडेट होने की आवश्यकता है। इसके अलावा इस कोट का मूल्य बहुत ज्यादा नहीं है केवल 5 हज़ार 800 रुपये के आसपास है।
SARKARIIYOJANA HOME PAGE | CLICK HERE |