Kanya Sumangala Yojana: हमारे प्रिय पाठको आज हम आपके साथ “कन्या सुमंगला योजना”की सभी जानकारी साझा करने जा रहे हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं इस योजना का आरंभ यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया है. तो आइए जानते हैं कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना योजना क्या है?, क्यों है ? तथा इसका लाभ क्या है ? और इसका आवेदन कैसे होगा ? इन सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें! तो आइये जानते है क्या है MKSY .
Kanya Sumangala Yojana 2022
भारत देश के विकास के लिए भारत के सभी नागरिकों का विकसित होना भी जरूरी है. चाहे वे नागरिक किसी भी धर्म, जात, लिंग के हो; भारत में महिलाओं की स्थिति का ज्ञान आप सभी को होगा ही. ऐसी ही परिस्थितियों को ध्यान में रखकर भारत सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं बनाती है. इसी प्रकार उत्तर प्रदेश राज्य में महिलाओं के प्रति एक नकारात्मक सोच को बदलने तथा महिलाओं के विकास तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए नई-नई नीतियां बनाती है ऐसी ही एक योजना “कन्या सुमंगला योजना” है.
“उत्तर प्रदेश राज्य सरकार” द्वारा जारी की गई इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की कन्याओं को ₹15000 की धनराशि प्रदान की जाएगी ! यह धनराशि कुल 6 समान किस्तों में दी जाएगी !
“कन्या सुमंगला योजना” प्राप्त करने की योग्यताएं??
- “कन्या सुमंगला योजना ” का लाभ उठाने के लिए आवेदक को यूपी राज्य का निवासी होना आवश्यक है!
- इस योजना को प्राप्त करने के लिए आयोजक की पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम होनी चाहिए!
- इस योजना का लाभ परिवार की केवल दो बेटियों को होगा !
- यदि किसी परिवार में जुड़वा बेटियां पैदा हो तो उस स्थिति में परिवार की तीन बेटियों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा!
- यदि कोई परिवार किसी अनाथ कन्या को गोद लेता है तो उस स्थिति में गोद ली हुई कन्या को भी इस योजना का लाभ प्राप्त होगा!
सुमंगला योजना 2022 का उद्देश्य?
- उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा जारी की गई इस योजना का उद्देश्य समाज में महिलाओं के प्रति नकारात्मक सोच में बदलाव लाना ,
- कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करना ,
- बालक तथा बालिकाओं की जनगणना के दर में समानता लाना
- तथा बालिकाओं के भविष्य को उज्जवल बनाना है
- इस योजना के तहत राज्य सरकार कन्या के जन्म से लेकर शादी तक उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करती है
उत्तर प्रदेश “Kanya Sumangala Yojana” के लिए उपयुक्त आवश्यक डॉक्यूमेंट;
यदि आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक हैं ,तो आपको इसके आवेदन के लिए कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी ! यह महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट निम्नलिखित हैं;
- आयोजक का प्रमाण पत्र
- आयोजक का आधार कार्ड
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- मोबाइल नंबर
- आयोजक का पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- अधिवास प्रमाणपत्र
- यदि बेटी गोद ली गई है तो गोद लेने का प्रमाण पत्र
उत्तर प्रदेश “मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना” का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री Kanya Sumangala Yojana का लाभ उठाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया पूर्ण रूप से नीचे दी गई है;
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप सर्वप्रथम “यूपी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजन” के ऑफिशलयल वेबसाइट पर जाएं!
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते ही “सिटिज़न सर्विस पोर्टल” पर क्लिक करें
- इसके बाद “मैं सहमत हूं” पर क्लिक करें!
- इसके बाद आपके समक्ष आवेदन का फॉर्म खुलेगा
- फोन के अनुसार पूछी गई जानकारियों को फिल करें जैसे आवेदक का नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर पता इत्यादि!
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म फिल करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा
- ओटीपी दर्ज करने के बाद User ID or password मिलेगा!
- उसके पश्चात आपको (MSKY)” मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना” पर लॉग इन करना होगा
- उसके बाद आपको “कन्या सुमंगला योजना “2022 के लिए का आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा!
- अभी सभी महत्वपूर्ण “डॉक्यूमेंट” के साथ अपलोड करें तथा “सबमिट” के Option पर क्लिक करें!
- इसकी एक फोटो कॉपी अवश्य रूप से लेकर रख ले!
“उत्तर प्रदेश Kanya Sumangala Yojana 2022 “ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया?
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री Kanya Sumangala Yojana का लाभ उठाने के लिए आप “ऑफलाइन आवेदन” नहीं कर सकते हैं. इस योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें;
- सर्वप्रथम इस योजना का आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म लेकर,फॉर्म अनुसार पूछी गई जानकारी को भरे!
- उसके बाद उस फॉर्म के साथ सभी महत्वपूर्ण कागजात को Attach करें , जैसे आधार कार्ड की फोटो कॉपी,फोटो,निवास प्रमाण पत्र ,बैंक पासबुक की फोटो कॉपी आदि!
- उसके बाद आप अपने फॉर्म को “खंड विकास अधिकारी” ,\SDM \ जिला परिवीक्षा अधिकारी\ उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं!
- अलग-अलग अधिकारियों से मिली सभी ऑफलाइन आवेदनों को जिला परिवीक्षा अधिकारी के जरिए जनपद लॉगइन से ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा
- तत्पश्चात जितने भीऑफलाइन आवेदन फॉर्म होंगे उन सभी की आगे की कार्यवाही ऑनलाइन की जाएगी!
- एक बात का अवश्य ध्यान दें डाक द्वारा भेजे गए प्रार्थना पत्रों को मान्यता प्राप्त नहीं होगी!
- आवेदन फॉर्म कन्या सुमंगला पोर्टल \ खंड विकास अधिकारी \ SDM \ जिला परिवीक्षा अधिकारी\ उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी \ के कार्यालय से एकदम निशुल्क प्राप्त किए जाएंगे !
“कन्या सुमंगला योजना” की कार्य श्रेणी ?
Kanya Sumangala Yojana 2022 को 6 श्रेणियों में बांटा गया है;
पहली श्रेणी | पहले श्रेणी का लाभ उन बालिकाओं को होगा जिनका जन्म 1 अप्रैल 2019 या उसके बाद हुआ है |
दूसरी श्रेणी | दूसरी श्रेणी का लाभ उन बालिकाओं को होगा जिनका 1 साल का संपूर्ण टीकाकरण हो चुका होगा और उनका जन्म 1 अप्रैल 2018 से पहले ना हुआ हो |
तीसरी श्रेणी | इस चीनी का लाभ उन बालिकाओं के लिए है जो शिक्षा प्राप्ति के लिए प्रथम कक्षा में दाखिला ले |
चौथी श्रेणी | उन बालिकाओं के लिए है जो उसने छठी कक्षा में प्रवेश किया है |
पांचवीं श्रेणी | इस श्रेणी का लाभ नवी कक्षा में प्रवेश करने वाली बालिकाओं के लिए है |
छठी श्रेणी | इसका लाभ 12वीं पास तथा स्नातक की डिग्री या कम से कम 2 वर्ष डिप्लोमा में प्रवेश करने वाली बालिकाओं के लिए हैं! |
हम आशा करते हैं कि हमारे आर्टिकल की सहायता से अपनी श्रेणी का चुनाव कर आप सभी पाठक इस योजना का लाभ उठाएंगे!!