Kharab Fasal Ka Muavja Kaise Prapt Karen (Fasal Bima Yojana): एक किसान का जीवन पूरी तरह से फसल की गुणवत्ता और खेती पर ही निर्भर होता है। किसान जीवन भर अच्छी फसल उगाने के लिए मेहनत करता है । हर बार किसान की यही कोशिश होती है कि फसल की गुणवत्ता पहले से और अधिक अच्छी हो ताकि उसे बेचकर किसान अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।
कुल मिलाकर किसान का संपूर्ण जीवन फसल उगाने में और समाज का पेट भरने में निकल जाता है। ऐसे में यदि किसी वजह से किसान की फसल खराब हो जाती है तो उसका नुकसान केवल और केवल किसान को उठाना पड़ता है । इस प्रकार यदि ऐसा होता है तो किसानों को बहुत ज्यादा परेशानी से गुजरना पड़ता है। अपने जीवन की संपूर्ण कमाई किसान फसल उगाने में लगा देते हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मिलेगा पूरा भुगतान
फसल ही उनकी जमा पूंजी होती है यदि जमा पूंजी खराब हो जाए तो किसानों के पास में कुछ नहीं बचता। ऐसे में सरकार किसानों के लिए लेकर आई है एक नई योजना जिसके तहत यदि किसी वजह से किसानों की फसल खराब हो जाती है तो उन्हें उसका पूरा भुगतान मिलेगा।
जी हां राजस्थान सरकार ने किसानों के हित में यह नई योजना शुरू की है ।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राजस्थान सरकार ने प्रतिकूल मौसम में फसल खराब होने के 72 घंटों के भीतर किसान द्वारा सूचित किए जाने पर किसान भाइयों को नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा करने का ऐलान किया है।
[Apply] Sonu Sood Scholarship: Online Registration, Eligibility, Scholarship amount & Benefits
Online Apply for Pension : 15 दिन के अंदर करें आवेदन, हर महीने 9000 से ज्यादा की पेंशन
UPCOP Character Certificate: Online Application Process, Verification, and Status Check
इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को फसल खराब होने के संकट से बचाना है। जैसा कि हम सब जानते हैं फसल खराब होने की वजह से किसान परेशानियों से जूझने लगते हैं, कई बार किसान ऐसे कारण की वजह से दिशाहीन होकर आत्महत्या भी करते हैं।
मुआवजा ऐसे करें आवेदन
किसानों के लिए है खुशखबरी फसल खराब होने पर सरकार दे रही है. किसानों को आत्महत्या तथा आर्थिक संकट से बचाने के लिए सरकार ने यह फैसला किया है।
जैसा कि हम सब जानते हैं भारत सरकार समय-समय पर किसानों के लिए नई नई योजनाएं शुरू करती रहती है इसी कड़ी में भारत सरकार ने PM Fasal Bima Yojana की शुरुआत की है और उसके अंतर्गत या निश्चित किया गया है कि प्राकृतिक आपदा जैसे आंधी बारिश, ओले,सूखे आदि की वजह से फसल बर्बाद होती है तो भारत सरकार इस योजना के तहत किसानों को मुआवजा देगी। इसमे किसान को बस इतना करना है कि ओलावृष्टि बारिश सूखे या बाढ़ की वजह से यदि किसान की फसल खराब हो जाती है तो उस किसान को 72 घंटे के अंदर कार्यरत बीमा कंपनी को खराब फसल के बारे में जानकारी देनी है। Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के अंतर्गत किसान की फसल का बीमा हो चुका होगा तो फसल खराब होने पर उसे पूरा मुआवजा दिया जाएगा।
Airtel Tez Portal Login 2023 ऐसे करें- एयरटेल बैंक पोर्टल लॉग इन करना सीखें
UP Rajkosh E payment@ rajkosh.up.nic.in
7th Pay Commission 4 Percent DA Hike: पक्का मिलेगा 42% DA, इस दिन आएगा पैसा
फसल के बारे में किस प्रकार सूचित करना है
आइए जानते हैं खराब हुई फसल के बारे में किस प्रकार सूचित करना है। सारे किसान भाइयों को बता दें कि यदि आप की फसल ओलावृष्टि बारिश या किसी भी प्राकृतिक कारण की वजह से खराब हुई है तो आपको टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जिले की बीमा कंपनी को फसल खराब होने की सूचना देनी है यह सूचना 72 घण्टो के भीतर देनी है जिससे कम्पनी उचित कार्यवाही करेगी । 72 घण्टे के बाद सुचित क़रने पर कोई कार्यवाही नहीं होगी।
इस लेख के द्वारा हम आपको राजस्थान में प्रधानमंत्री बीमा योजना के अंतर्गत कार्यरत बीमा कंपनियों की जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं किसान इनमें से किसी भी बीमा कंपनी को टोल फ्री नंबर पर कॉल करके खराब हुई फसल की सूचना दे सकता है बीमा कंपनियों की जानकारी इस प्रकार है
- एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड जिले का नाम 12 धोलपुर हनुमानगढ़ बाड़मेर करौली झुंझुनू उदयपुर यहां का टोल फ्री नंबर है 1800 419 611
- एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जिलों का नाम चूरू भीलवाड़ा राजसमंद झाल वाड़ा दोसा श्रीगंगानगर और अलवर यहां का टोल फ्री नंबर है 1800 209 1111
- रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड बांसवाड़ा भरतपुर नागौर प्रतापगढ़ पाली यहां का टोल फ्री नंबर है 1800 102 4088
एजुकेशन पोर्टल – Education Portal Uk Gov In All Details…
UP Scholarship Suspect List [Download]: सभी district का Suspect List हुआ जारी, डायरेक्ट करो चेक
Central KYC: बैंक के ग्राहकों के लिए अलर्ट! C-KYC नहीं किया तो आपका खाता निष्क्रिय
- फ्यूचर जनरल इंडिया इंश्योरेंस कंपनी जिलों का नाम बूंदी डूंगरपुर जोधपुर यहां का टोल फ्री नंबर है 1800 266 4141
- बजाज अलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जिलों का नाम अजमेर जालौर सवाई माधोपुर कोटा यहां का टोल फ्री नंबर है 1800 209 5959
- एचडीएफसी जनरल इंश्योरेंस कंपनी जिलों का नाम जैसलमेर सीकर यहां का टोल फ्री नंबर है 180 0266 0700
- यूनिवर्सल सोमपीओ जनरल इंश्योरेंस कंपनी दिलों का नाम बीकानेर चित्तौड़गढ़ सिरोही यहां का टोल फ्री नंबर 1800 200 514 2
Sarkariiyojana Homepage | Click Here |