KVS Recruitment 2022 Notification: केंद्रीय विद्यालय संगठन(KVS)युवाओं के लिए बम्पर भर्तियां जारी करने वाला है। KVS संगठन 16000 से अधिक पदों पर फॉर्म का आवेदन शुरू करने जा रहा है। महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थियों के सामने बड़े पैमाने पर टीचर के पद पर कार्य करने का बड़ा मौका आ चुका है। इन भर्तियों में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन करने के लिए लाभार्थी के पास सुनहरा मौका है।
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने 16000 से अधिक पदों पर आवेदन महिला पुरुष दोनों सभी राज्य के अभ्यर्थी करेंगे। KVS भर्ती(KVS Recruitment Out 2022)में आवेदन करने का अंतिम महीना अगस्त रखा गया है। हालांकि अभी आवेदन तिथि जारी नहीं की गई है। जून महीने में आवेदन फॉर्म जारी कर दिए जाएंगे।
KVS Recruitment Age Limit
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) कई भर्तियां जारी करने वाला है। महिला पुरुष दोनों अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष से 40 वर्ष के बीच रखा गया है। वहीं SC, ST उम्मीदवारों को 5 साल की आयु छूट मिल रही है और OBC अभ्यर्थियों को आयु में 3 साल की छूट मिल रही है। अधिक जानकारी उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त होगी।
KVS Recruitment
Post
Salary
Principal
78, 800/- to 2,09,200/-
Vice Principal
56,100/- to 1,77,500/-
Post Graduate Teachers (PGTs)
47,600/- to 1,51,100/-
Trained Graduate Teachers (TGTs)
44,900/- to 1,42,400/-
Librarian
44,900/- to 1,42,400/-
Assistant (Group-B)
44,900/- to 1,42,400/-
Primary Teacher / Primary Teacher (MUSIC)
35,400/- to 1,12,400/
www.kvsangathan.nic.in recruitment 2022 Selection Process