Lucknow University: PHd छात्रों को मिलेगी 60,000 की छात्रवृत्ति 3 साल तक, आवेदन के लिए सिर्फ इन्‍हें मिलेगा मौका

LU PhD Students Scholarship: लखनऊ विश्वविद्यालय पीएचडी के छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) पीएचडी के छात्रों (PhD students) को प्रोत्साहन देने के लिए छात्रवृत्ति की सौगात देगा। इसके लिए आवेदन जून में भरे जाएंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय जल्द ही शोध मेधा छात्रवृत्ति योजना के दूसरे चरण की शुरुआत करेगा। इसके अंतर्गत प्रतिभाशाली पीएचडी छात्राओं को छात्रवृत्ति की सुविधा दी जाएगी। LU PhD Students Scholarship का लाभ देने के लिए जून पहले या दूसरे सप्ताह में आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। चयनित छात्राओं को प्रति माह 5000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

इस योजना के पहले चरण में पीएचडी के छात्रों का छात्रवृत्ति (PhD Students Scholarship) के लिए 12 जनवरी 2022 को इंटरव्यू हुआ। उसी दिन इंटरव्यू में चयनित छात्रों की सूची जारी हुई।

LU PhD Students Scholarship
LU PhD Students Scholarship

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय (Vice Chancellor Prof. Alok Kumar Rai) ने पहली बार पीएचडी के छात्रों के लिए शोध मेधा छात्रवृत्ति की शुरुआत की है। इन छात्रों को प्रति माह पांच हजार रुपये तीन वर्ष के लिए दिए जाएंगे। डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि‍ शोध मेधा छात्रवृत्ति के लिए उन्हीं छात्रों को चुना जाएगा जिनको कोई दूसरी छात्रवृत्ति न मिल रही हो और साथ ही पीएचडी कोर्स वर्क पूरा हो गया हो।

Mission Prerna UP– शिक्षक लॉगिन, छात्र पंजीकरण @prernaup.in Login, Registration

Kolkata photo fort

144 पीएचडी छात्राओं ने किया आवेदन

पहले चरण में पीएचडी के शोध मेधा छात्रवृत्ति के लिए 144 पीएचडी छात्राओं ने आवेदन किया था। इनमें से 90 छात्रों ने कोई छात्रवृत्ति न मिलने का प्रमाण दिया है लेकिन वहीं 40 छात्रों का अभी तक पीएचडी कोर्स वर्क पूरा नहीं हो पाया है। इसलिए जो आवेदन के लिए सफल है वहीं होने वाले इंटरव्यू में शामिल होंगे।

LU PhD Students Scholarshipइंटरव्यू के लिए बनाई गई कमेटी

लखनऊ विश्वविद्यालय शोध मेधा छात्रवृत्ति के लिए कमेटी बनाई है। इसमें डीन एकेडमिक्स, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, वाइस चांसलर द्वारा नामित सदस्य, चीफ प्रॉक्टर आदि शामिल हैं।

SSOID

EPOS Bihar

इंटरव्यू के दौरान लाना है ये डॉक्यूमेंट

डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया है कि‍ जल्द ही लखनऊ विश्वविद्यालय साक्षात्कार कराएगा। जिन छात्रों ने पीएचडी कोर्स वर्क पूरा कर लिया है उन्हें दूसरी छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है। उनका इंटरव्यू सुबह 11 बजे अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय में होगा। इन छात्रों को नेट का प्रमाण पत्र, अंक पत्र, अंतिम फीस रसीद और पीएचडी कोर्स वर्क पूरा होने का प्रमाण पत्र लाना होगा। इन सभी छात्रों का सत्यापन भी होगा। इंटरव्यू के बाद शाम को चयनित छात्रों की सूची जारी कर दी जाएगी।

सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए sarkariiyojana.in को बुकमार्क करके सेव कर लें।

Leave a Comment