Muft Tablet Smartphone: UP की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 25 दिसंबर को अटल जयंती पर 60,000 से ज़्यादा युवाओं को टेबलेट और स्मार्टफोन बाँट Free-Tablet Smartphone योजना का शुभारम्भ किया। इस दिन राजधानी लखनऊ में इकाना स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में 60,026 छात्रों को Muft Tablet Smartphone बाटें गए थे। जिसमें से 29 छात्रों को ख़ुद योगी द्वारा टेबलेट-स्मार्टफोन दिए गए थे। Free Tablet Smartphone Yojana के अंतर्गत 1 करोड़ छात्रों को फ़्री टेबलेट स्मार्टफोन देने की योजना है।
CM योगी ने अटल जयंती पर “डीजी शक्ति” पोर्टल तथा फ़्लैश मैसेज-इंग ऐप्प डीजी शक्ति अध्ययन को भी लांच किया। वैसे तो राज्य सरकार समय समय पर राज्य के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए कार्य करती रहती है, इसी संदर्भ में “अटल जयंती” में राज्य के प्रत्येक जनपद के युवाओं की मौजूदगी में टेबलेट स्मार्टफोन बाटें गए।
सरकार का मानना है की इन टेबलेट और स्मार्टफोन की मदद से छात्र ऑनलाइन एजुकेशन प्राप्त कर सकेंगे। कोरोना में छात्रों की शिक्षा और पढाई अच्छे से नहीं हो पा रही थी। ग्रामीण इलाकों में ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा ना होने कारण विद्यार्थी ठीक ढंग से पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे। इस लिए सरकार ने राज्य के छात्रों को 1 करोड़ टेबलेट और स्मार्टफोन देने का निर्णय लिया है।
स्नातक और परास्नातक में पढ़ने वाले छात्रों के साथ ही जो 10 हज़ार छात्र “मुख्यमंत्री अभुदय योजना” का लाभ ले रहे हैं उन्हें भी Free Tablet Smartphone Yojana से जोड़ने का फ़ैसला किया गया है ।
Muft Tablet Smartphone से मिलेगी बेहतरीन अध्ययन सामग्री
प्रदेश सरकार छात्रों को दिए जा रहे टेबलेट स्मार्टफोन में उन्हें बेहतरीन अध्यन सामग्री उपलब्ध करवाएगी। जिसे छात्र शेयर भी कर सकते है। आने वाले सप्ताह में प्रदेश के हर मंडल में टेबलेट स्मार्टफोन वितरण कार्य होगा। राज्य सरकार द्वारा वितरित किये जा रहे टेबलेट -स्मार्टफोन युवाओं को तकनिकी रूप से दक्ष बनाने में मदद करेगा।
मुफ़्त डिजिटल एक्सेस
राज्य के छात्र-छात्राओं को योगी सरकार ज़ल्द मुफ्त डिजिटल एक्सेस देने पर भी योजना बना रही है।
इससे जुड़ी अधिक जानकारी जानने के लिए sarkariiyojana.in को बुकमार्क जरूर करें।
Yogi Ji tablet dijiye laptop de dijiye Humko Kuchh To de dijiye
Mobile