PF Account Check : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने देशभर के खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। EPFO ने 24 करोड़ से ज्यादा खाताधारकों के खाते में ब्याज का पैसा ट्रांसफर किया है। हाल ही में EPFO ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी साझा की थी कि वह जल्द ही करीब 24 करोड़ खाताधारकों के खातों में ब्याज का पैसा ट्रांसफर करेगा।
ब्याज के रूप में जमा की गई ऐसी राशि
ईपीएफओ (EPFO) ने कुछ दिन पहले ही खाताधारकों के खाते में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज की राशि क्रेडिट करने का फैसला किया था। ईपीएफओ (EPFO) के इस फैसले को श्रम मंत्रालय ने भी हरी झंडी दे दी थी। अब EPFO ने सभी पीएफ खाताधारकों (PF Account Holders) के खाते में 8.50 फीसदी ब्याज की दर से ब्याज का पैसा ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है। यह ब्याज राशि देशभर के 24.07 करोड़ पीएफ खाताधारकों (PF Account Holders) के खातों में ट्रांसफर की गई है।
PF Account का बैलेंस कैसे चेक करें
पीएफ खाताधारकों (PF Account Holders) की सुविधा के लिए EPFO ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह जानकारी साझा की है कि कोई भी खाताधारक घर बैठे अपने पीएफ खाते (PF Account) का बैलेंस कैसे चेक कर सकता है।
मिस्ड कॉल के माध्यम से PF Account का बैलेंस चेक करें
कोई भी खाताधारक अपने पंजीकृत मोबाइल से EPFO के हेल्पलाइन नंबर 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करके अपने पीएफ खाते (PF Account) का बैलेंस जान सकता है।
SMS के माध्यम से PF Account का बैलेंस चेक करें
SMS के जरिए अपने पीएफ खाते (PF Account) का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ईपीएफओ (EPFO) यूएएन लैन को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर भेजना होगा। यहां LAN का मतलब उस भाषा से है जिस भाषा में आप अपना बैलेंस चेक करना चाहते हैं।
ऐसे चेक करें ऑनलाइन बैलेंस
- खाताधारक घर बैठे EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पीएफ अकाउंट (PF Account) बैलेंस चेक कर सकते हैं। यहां आपको UAN नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करना होगा।
- इसके बाद आपको ‘पासबुक’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा और आप अपने पीएफ खाते (PF Account) का बैलेंस अपनी स्क्रीन पर देख पाएंगे।
उमंग ऐप के जरिए चेक करें PF Account का बैलेंस
- कोई भी पीएफ खाताधारक (PF Account Holders) उमंग एप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकता है और इसके जरिए अपने पीएफ खाते (PF Account) का बैलेंस भी जान सकता है।
- उमंग ऐप में आपको ‘EPFO’ के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको यहां अपने UAN नंबर और OTP के जरिए लॉग इन करना होगा।
यहां आप ‘पासबुक’ विकल्प पर क्लिक करके अपने पीएफ खाते (PF Account) का बैलेंस चेक कर सकते हैं।