PM Krishi Udan Yojana: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने केंद्रीय बजट 2020-21 में PM Krishi Udan Yojana की घोषणा की थी इस योजना का उद्देस्य किसानों को कृषि उत्पादों को आयात निर्यात हेतु परिवहन की सुविधा प्रदान करना है! इसके लिए सरकार द्वारा कृषि उद्पादों को विशेष विमाओं की सहायता से देश में एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचाया जायेगा जिससे किसानों को बहुत मदद मिलेगी। इस से फसलों के ख़राब होने का खतरा नहीं होगा और उद्पाद उचित समय पर उचित स्थान पर पहुंच जायेगा। जिस से किसानों की आय में वृद्धि होगी और उनकी आर्थिक स्तिथि में सुधार होगा
नागरिक उड़ान मंत्रालय की सहायता से कृषि उड़ान योजना को इंटरनेशनल तथा नेशनल रूट पर शुरू किया गया है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा हवाई अड्डे के संचालकों से रियायत के संदर्भ में वित्तीय प्रोत्साहन एयरलाइंस को उपलब्ध कराया जायेगा इस योजना के अंतर्गत दूध मांस मछली आदि खराब होने वाली आवश्यक सामान को हवाई माध्यम से जल्द से जल्द उचित बाजार में पहुंचाए जाने का उद्देश्य रखा गया है
PM Krishi Udan Yojana
Pradhan Mantri Krishi Udan Yojana जैसा की नाम से ही विदित हो योजना का उद्देस्य किसानों की मदद करना है जिसमे उड़ान योजना का जुड़ना ये दर्शाता है की हवाई माध्यम से किसानों को यहां सहायता दी जाएगी इसका मकसद है किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलवाना और फसल को ख़राब न होने देना समय से फसल मंडी तक पहुँच जाये और जिस से किसानों को फसल का सही दाम प्राप्त हो सके
- इसके जरिये किसानों की आय सीधे दुगनी होने की उम्मीद है
- फसलों का ख़राब होने का संकट नहीं होगा और एक बड़ा बाजार उपलब्ध होगा
- किसानो को इस योजना से बहुत लाभ होगा और उनकी आमदनी बढ़ेगी जिससे उनके आर्थिक स्तिथि में काफी सुधार होगा
- इस न केवल राष्ट्रीय अपितु अंतर्राष्ट्रीय बाजार भी मिलेगा
वैसे तो इस योजना के बहुत लाभ है लेकिन सबसे बड़ा फायदा है किसानों की फसल ख़राब न हो और उसे उचित समय से बाजार में पहुँचाया जा सके जिस से किसानो को उनकी मेहनत का उचित मूल्य प्राप्त हो सके जिससे उनकी आय में वृद्धि हो उनकी आर्थिक स्तिथि बेहतर हो
पात्रता और आवश्यक दस्तावेज
- भारत के स्थायी नागरिक ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं
- आधार कार्ड
- खेती सम्भान्धि कागजात
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- किसान खेती कर रहा है इसका प्रमाण पत्र
PM Krishi Udan Yojana ऑनलाइन आवेदन
इस आर्टिकल में आपको कृषि उड़ान योजना से जुडी सभी जानकारी मिल गई होंगी अब जानते हैं की Krishi Udaan Yojana online registration कैसे करें:
सबसे पहले आपको PM Krishi Udan Yojana आधिकारिक पोर्टल पर जाना है जहां आपको Beneficiary Corner दिखेगा वहां आपको Beneficiary registration पर क्लिक करना है अब आपको PM Krishi Udan Yojana Online Application Form में सभी जानकारी सही सही भरनी है ! सभी जानकारी भरने के बाद एक बार उसे अवस्य जाँच लें ! भरी हुई जानकारी के आधार पर ही सरकार आपसे संपर्क कर पायेगी। अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी सभी जानकारी भरने के बाद मांगे गए महत्वपूर्ण दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करें और फिर सबमिट कर दें। आपको एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया जायेगा जिसके माध्यम से आप पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं
PM Krishi Udan Yojana हेल्पडेस्क डिटेल्स
Shri Vivek Agarwal Joint Secretary & CEO-PM KISAN Department of Agriculture Cooperation & Farmers Welfare Krishi Bhawan New Delhi 110001 Email ID- [email protected] Telephone No.- 011-23381176 |
Shri K. R. Meena Director Department of Agriculture Cooperation & Farmers Welfare Krishi Bhawan New Delhi 110001 Email ID- [email protected] Telephone No.- 011-23386224 |
Shri Shekhar Bose Under Secretary Department of Agriculture Cooperation & Farmers Welfare Krishi Bhawan New Delhi 110001 Email ID- [email protected] Telephone No.- 011-23387962 |
सभी योजना को जानने हेतु sarkariiyojana.in को बुकमार्क करें और किसी प्रश्न के लिए comment करें