Rajasthan NREGA Job Card नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023, NREGA Job Card

Rajasthan NREGA Job Card: NREGA Yojana द्वारा भारतीय ग्रामीण नागरिकों को रोजगार की गारंटी देने की व्यवस्था भारत सरकार द्वारा करी जा रही है. हाल ही में Rajasthan NREGA Job Card List की जानकारी इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर डाली गई है. राजस्थान में रहने वाले ग्रामीण निवासी जिन्होंने NREGA में आवेदन कर रखा है इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/ पर अपना नाम देख सकते हैं. इसके साथ ही भारत के किसी भी ग्रामीण क्षेत्र के निवासी अपना नाम NREGA (MGNREGA) Job Card List  2022 के लिए वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं. आज आर्टिकल में हम इन्हीं विषय पर चर्चा करेंगे. और आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार NREGA Job Card में अपना नाम देख सकते हैं. और साथ ही आप अपने नजदीकी क्षेत्र में कार्य भी प्राप्त कर सकते हैं. NREGA Job Card List से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे आर्टिकल पर अंत तक रहे.

Rajasthan NREGA Job Card
NREGA Job Card List

Rajasthan NREGA Job Card List 2022

जैसे कि हमें मालूम है की सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रीय निवासियों को उनके आवास के पास ही रोजगार प्रदान करने के लिए NREGA Yojana शुरू की गई है जिसके माध्यम से रोजगार को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. हाल ही में राजस्थान क्षेत्र के विभिन्न जिलों जैसे झालावाड़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, बाड़मेर, राजसमंद, तथा और दूसरे जिलों के लिए job card list जारी कर दी गई है. आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाकर अपना नाम ढूंढ सकते हैं. हम आपको जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम ढूंढने की प्रक्रिया भी बताएंगे. इसके साथ ही देश के दूसरे राज्यों में रहने वाले ग्रामीण निवासी भी अपने क्षेत्र के अनुसार बताई गई विधि को अपनाकर job card लिस्ट में अपना नाम  ढूंढ सकते हैं और रोजगार की गारंटी प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद सरकार द्वारा आपको कार्य के लिए बुलाया जाएगा और प्रतिदिन के हिसाब से आपको मजदूरी तय की जाएगी. आपके द्वारा प्राप्त मजदूरी आपके बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी जाएगी.

Rajasthan NREGA Job Card List में अपना नाम ढूंढो

NREGA Job Card List में अपना नाम ढूंढने के लिए आप नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बहुत आसानी से अपना नाम ढूंढ सकते हैं. आपको बता दें कि नरेगा को अब MGNREGA कहा जाता है. इसलिए आप किसी भी प्रकार की दुविधा में ना आए यह दोनों एक ही है. इसलिए MGNREGA और NREGA जॉब कार्ड लिस्ट दोनों में अपना नाम ढूंढने की प्रक्रिया एक ही है जो इस प्रकार है: 

  • सबसे पहले NREGA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • इसके बाद आप दिखाएगा चित्र के अनुसार एक नई वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे
Wkh6YLskxBxOoe9RbjbrJHv0UR95KAYlEmrAMXhHqylP1hJnTVU2HQPme VEvFbIhXi I2teiG42yKy55RuXhJtEWhTUMky4WtQGMJuGIhyXgHw D1 11g 6errUdYLVCSZGc2StjMfAlPoF7t
  •  यहां आपको जॉब कार्ड के ऊपर क्लिक करना है.
7kXOUA7NvX4UrEn2RwRkUiciActaakhr1x8tjupn5fztf G55S0Ii7Z0aGcZ nMH3E SsWfXh WJwzmlsFgOdBloc5aE8iPHiTrq Z2zbSWF4ANA92qa6mcTD7gg8hFBkeHBEnSbo2svs dUrJuzKh5CHEfePA8fOENHYUvBwv82YJawMeMDFobsvh 93A
  • इसके बाद आप ऊपर चित्र में दिखाएगा अनुसार एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सूची मिल जाएगी. आपको यहां से राजस्थान का चयन कर लेना है.
  • इसके बाद आप अपना द्वितीय सत्र चुने
  • अपने डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और पंचायत का चयन करें और proceed के लिंक पर क्लिक कर देना
O 3X wSBSukQpWeAkW2wlxb0fQkjeBpazTwP7Bva9fnPRlLn2N4peIOpTStDv I4VhKG2uqB9HC n8QEhigU1hkY6PDZ6veLvPG6Nfv6MfKrScY X qDhhRGyA YFzCJhbAfChWGsODhETQED5tMV7NFlf4KViCYk7vTN4eAVAGD2EfgZIwcwfF4WuSFw
  • यहां आप जॉब कार्ड की सूची के अंदर job card/ Employment Register पर क्लिक करें
  • अब आप अपना नाम और जॉब कार्ड संख्या स्क्रीन पर देख सकते हैं.
  • आप अपने नाम को लिस्ट में देखें. यदि आपके नाम के बहुत सारे आवेदन हैं तो ऐसे में आप अपना जॉब कार्ड नंबर भी देखें. और उस पर क्लिक कर दें
bVjthQWrNQJPwfNtt86wrX339P9dBYvDsBZSBHhnPtj nNDfXsp42ehysHP76aSyT29yg4S3c5da5aARBSAI6X 8IHifjaHhzEltUv8KGnp9ytkDz hCDRJ8mE5tuCBajnSGzsa3shtVcXXZBCjsU0kVL9KTroHL65ZvdSPbY9u4E Xp2pC4kjSkiElWJw
  • इस प्रकार आप बहुत आसानी से ऊपर दिखाएगा चित्र के अनुसार अपना राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड(Rajasthan NREGA Job Card Download) कर सकते हैं और इसके माध्यम से काम प्राप्त कर सकते हैं.

Saur Krishi Aajeevika Yojana: बंजर जमीन पर सोलर लगाकर लाखों कमाएं

Nan Mudhalvan Skill Development Portal 2022 Register Now @naanmudhalvan.tn.gov.in

नरेगा, MGNREGA/ मनरेगा: Nrega Registration 2023 | चेक Nrega Job Card New List जारी

आप इसके साथ ही अपने काम करने की तिथि का विवरण भी इस वेबसाइट पर देख सकते हैं.

आपको केवल जॉब कार्ड के नीचे आना है और यहां आपको एक लंबी सूची दिख जाएगी जहां यह ब्योरा दिखाया जाएगा कि आपने या आपके परिवार के सदस्य ने किस किस तिथि को कार्य किया है तथा कितने दिन कार्य किया है. आपको उसी के आधार पर pfms द्वारा dbt के माध्यम से डायरेक्ट बैंक में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं.

Pending Job Card लिस्ट देखना

यदि ऊपर बताए गए विधि के अनुसार आप अपना जॉब कार्ड प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं. और आपने नरेगा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर रखा है. ऐसे में हो सकता है कि आपका जॉब कार्ड अभी पेंडिंग लिस्ट में है. यानी अभी अधिकारियों ने उसको वेरीफाई करके वेबसाइट पर नहीं डाला है. आप अपने पेंडिंग जॉब कार्ड की डिटेल निम्नलिखित विधि से देख सकते हैं:

  •  उपरोक्त बताई गई विधि के अनुसार जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन के पेज तक पहुंच जाए.
  •  इसके बाद आपको Pending Job card list पर क्लिक करना है.
75Ufo3KxvwwLbLmoyGrkh4 hRBDrplyTg tJi IMESmNRbNcy9dJhv1TXE0fZZMcesT2CZCRLn3YFMUErk6JKGUWKdZRe49 o NOnMoCDfmtt4G3 iT2RC7BgzSxb0warREd7bljljZyWUjTy aP63fifArY1mvIHWXSYnNruBEJtbgIkcBRjhKLlWhw
  • इस प्रकार आपको पर दिखाई गई सूची के अनुसार एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको आपके जॉब कार्ड की सूचना दे दी जाएगी जो अभी वेरीफाई होना बाकी है.

Palanhar Yojana: बच्चों को 12000 की आर्थिक मदद ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

Free Fire Advance Server OB36 APK download link Check FF Advance Server ending Date

जब इन जॉब कार्ड को सरकार के कर्मचारियों द्वारा वेरीफाई कर दिया जाएगा तो आपको भी NREGA JOB CARD LIST के अंतर्गत अपनी नजदीकी क्षेत्र में कार्य के लिए आमंत्रित किया जाएगा. जिस के बदले आपको प्रतिदिन के अनुसार भुगतान किया जाएगा.