SBI Mudra Loan स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक ऐसी योजना है जिसमें Pradhan Mantri Mudra Yojana के तहत आप लोन प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहकों की सुविधा के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने e Mudra Portal लांच किया है. जिससे ग्राहक लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। SBI मुद्रा लोन Micro, Small और Medium उद्योगों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है। निम्न प्रोसेसिंग फीस और कम ब्याज पर मिलने वाला SBI E Mudra Loan आसान भुगतान के विकल्प भी प्रदान करता है।
क्या है SBI Mudra Loan
Sbi Mudra Loan का उपयोग छोटे तथा निम्न बिज़नेस में कैपिटल सम्बधी विभिन्न जरूरत को पूरा करने के लिए किया जाता है। मैन्युफेक्चर, ट्रेडर या सर्विस प्रोवाइडर कोई भी इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
- इस लोन का आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल की होनी चाहिए
- आवेदक किसी भी बैंक से डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।
- आवेदक SBI की ब्रांच में सेविंग या करेंट अकॉउंट होना चाहिये
- आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
SBI E Mudra Loan हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक को ऑनलाइन पोर्टल अपनाना होता है। क्योंकि बैंक आवेदन से लेकर फॉर्म भरने तथा डॉक्यूमेंट भेजने की सारी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है. इसलिए आगे के लेख में हम आपको बताएंगे SBI E Mudra Loan हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? और किन किन दस्तावेज़ों की जरूरत आपको इस आवेदन के समय होगी?
SBI E Mudra Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
- सेविंग या करेंट अकॉउंट की डिटेल
- आपके व्यवसाय का प्रमाण पत्र या सर्टिफिकेट
- आपके आधार कार्ड से लिंक बैंक अकॉउंट की जानकारी
- कास्ट सर्टिफिकेट
- GSTN तथा आपके बिज़नेस का आधार नम्बर
- दुकान या व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो
इन सारे दस्तावेज़ों को पहले से तैयार रखे ताकि आवेदन के समय कोई कष्ट ना आये।
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
- लोन के लिए आवेदन करने हेतु आपको पहले होम पेज https://emudra.sbi.co.in:8044/emudra पर जाना होगा
- इसके बाद आपको प्रोसीड फ़ॉर e Mudra पर क्लिक करना होगा
- क्लिक के बाद आपके सामने एक नया पेज़ खुलेगा
- यहां आप अपना मोबाइल नम्बर, बैंक खाते की डिटेल और जितने का लोन आपको चाहिए उसकी जानकारी भरनी होगी
- उसके बाद आपको Next मतलब आगे क्लिक करना होगा
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज़ ओपन होगा
- यहां आपको आवेदन फार्म भरना होगा
- इसके बाद आपको सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा
- और बाद में सबमिट को क्लिक करना होगा।
- सबमिट को क्लिक करते ही आपके सामने Preview का पेज़ खुल जायेगा जहां आपको आपके द्वारा भरी हुई सारी जानकारी जांचने का अवसर मिलेगा।
- जानकारी जांचने के बाद फिर से सबमिट पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको बधाई सन्देश प्राप्त होगा इसका मतलब अब आवेदक आसानी से ई मुद्रा लोन प्राप्त कर सकता है।
- लोन की रसीद मिलने के 30 दिन के अंदर आपको सारी प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
आइये अब जानते हैं क्या हैं इस लोन की विशेषताएं
- अधिकतम राशि 10 लाख मिल सकती है
- अधिकतम भुगतान का समय 5 वर्ष होता है।
- इंस्टेंट लोन के तहत 50,000 रुपये मिल जाते हैं
- 50,000 से अधिक लोन के लिए आवेदक को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जा होता है।
E मुद्रा लोन की सहायता से आपको 50,000 तक का लोन ऑनलाइन ही 5 मिनट में मिल जाता है. जिससे आप यदि मध्यम व्यवसाय करते हैं तो आप अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते है. यदि आप कोई नया लघु व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो वो भी बडी आसानी से कर सकते हैं।
Online FIR UP Police: रजिस्ट्रेशन, FIR Status Online चेक @uppolice.gov.in
UP Scholarship Ka Paisa Kab Tak Aaega? UP Scholarship Payment 2022 छात्रवृत्ति scholarship.up.gov.in
Google Pay Loan Apply: 1 लाख तक का पर्सनल लोन तुरंत, इस App के जरिए करें Apply
Free Fire Stylish Name Check Free Fire 2022 Stylish name and how to generate Stylish Name
[Apply] MP Mahatma Gandhi Grameen Seva Kendra CSC
Sbi मुद्रा लोन में 3 प्रकार से दिए जाते हैं
- शिशु मुद्रा लोन(Sishu Mudra Loan) : इसमे 50,000 रुपये तक का लोन मिल जाता है
- किशोर मुद्रा लोन(Kishor Mudra Loan) : इसमें 50,000 से 5 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।
- तरूण मुद्रा लोन(Tarun Mudra Loan) : इसके अंतर्गत आपको 5 लाख से 10 लाख तक का लोन मिल सकता है।
किसी कारणवश यदि आप ऑनलाइन अर्थात e मुद्रा लोन के लिए आवेदन नही कर पा रहे तो आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नज़दीकी शाखा में जाकर ऑफलाइन मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- इस प्रकार इस लेख में आपने जाना कि SBI मुद्रा लोन और e मुद्रा लोन क्या है और किस तरह ये छोटे व्यवसाय तथा छोटे दुकानदारों के लिए महत्त्वपूर्ण है।
- आप किस तरह कुछ ही स्टेप्स फॉलो करके e मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और मिनटों में 50,000 तक का लोन पा सकते है।
- आपको यदि 50,000 से अधिक का मुद्रा लोन चाहिए तो आपको नज़दीकी SBI की शाखा जाना होगा।
- आपको यह लोन चुकाने के लिये 3 से 5 वर्ष तक का समय मिलता है।
- इस लोन में शिशु और किशोर लोन पर प्रोसेसिंग फीस और ब्याज शून्य होता है
- तथा तरुण लोन पर ब्याज आपके लोन की रकम का 0.50% +टैक्स होता है।
- बिना किसी कठिनाई के लोन पाने के लिये आपके पास सारे जरूरी कागजात होने चाहिए ।
इस प्रकार इस लेख में आपने जाना की किस तरह आप मुद्रा लोन तथा e मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और घर बैठे मिनटों में 50,000 तक की रकम पा सकते हैं। आप को इस लोन सबंधित सारी जानकारी इस लेख से मिल गई होगी। आशा करते हैं आपको इस लेख से आवेदन करने में सहायता मिलेगी।
Comments are closed.