Small Business Ideas: आज के दौर में ऐसा कोई ही व्यक्ति होगा जो बिजनेस (Flower Business Idea) में निवेश नहीं करना चाहता होगा। हर किसी को कम लागत में अधिक मुनाफा पाने की ललक होती है। यहां तक कि वेतन भोगी भी बिजनेस की ओर रुख करने का सोचते हैं। क्योंकि किसी भी जॉब में एक निश्चित वेतन ही मिलता है चाहे कितनी भी मेहनत कर ले । परंतु बिजनेस में मेहनत के बढ़ते ही रिटर्न भी बढ़ जाता है।
ऐसे तो बहुत सारे बिजनेस आइडियाज हैं लेकिन हम आज आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसमें मिनिमम इन्वेस्टमेंट से मैक्सिमम प्रॉफिट (Minimum Investment se Maximum Profit) बना सकेंगे । इसमें आपको जरूरत होगी सिर्फ वाहन की चाहे वह साइकल हो और आपको निकालने होंगे अपने सुबह के 3 घंटे। बस इतना करके आप महीने का ₹30000 तक कमा सकते हैं। इसमें अधिक से अधिक ₹15000 तक की लागत लगती है ।
Flower Business फूलों का बिजनेस
low cost business ideas with high profit: दोस्तों यह बिजनेस है फूलों का बिजनेस जी हां यह ऐसा काम है जो कि आपको मुनाफा भी अच्छा देता है और आपको एक ब्रांड के तौर पर भी खड़ा करता है । हमने अधिकतर देखा है कि शहरों में फूल वाले चौराहे या सड़क के किनारे दुकान पर बैठ जाते हैं। किंतु आपको इसमें ऐसा नहीं करना है। आपको होम डिलीवरी शुरू करनी होगी ।
ऐसे करें बिक्री: How to start flower business?
Flowers ka Business: जैसा कि हम सब जानते हैं बिजनेस में जब लोगों को बिजनेसमैन के ऊपर विश्वास बैठने लगता है तो उसे काम भी अधिक मिलता है। वैसा ही धीरे-धीरे आपके साथ भी होगा जब लोगों का आप के ऊपर विश्वास बढ़ेगा तो लोग तीज त्योहार पर्व इत्यादि पर आप से ज्यादा फुल खरीदेंगे और धीरे-धीरे आपके ग्राहकों की संख्या बढ़ती जाएगी। इसके अलावा आजकल बर्थडे पार्टी (Birthday Party Function) मेहंदी हल्दी शादी ब्याह (Marriage Function Decoration) में डेकोटेशन के लिए फूल पत्तियों की डिजाइन का चलन चल निकला है । जैसे-जैसे आप फूलों की डिलीवरी (Flowers Delivery) करेंगे वैसे वैसे आपको शादी पार्टी या बर्थडे के डेकोरेशन के आर्डर भी मिलने लगेंगे।
[Apply] Sonu Sood Scholarship: Online Registration, Eligibility, Scholarship amount & Benefits
UPCOP Character Certificate: Online Application Process, Verification, and Status Check
ब्रांड बनते ही धीरे-धीरे आपका मुनाफा भी इसमें बढ़ता जाएगा । इसके अलावा आप जन्मदिन या एनिवर्सरी अथवा ऐसे किसी त्योहारों या शादियों में बुके (Flowers Bukey) मतलब गुलदस्ता बनाने का भी काम कर सकते हैं । आजकल लोग किसी भी प्रकार के तोहफे देने से ज्यादा फूलों का गुलदस्ता देना पसंद करते हैं । ब्रांड बन जाएंगे तो आप गुलदस्ता बनाने तथा बेचने का काम भी शुरू कर सकते हैं ।जिसे बड़े शहरों में फ्लोरिस्ट कहा जाता है । धीरे–धीरे ग्राहक खुद ही आपकी पब्लिसिटी करके आपके ग्राहकों को बढ़ाते जाते हैं ऐसे में समय के साथ साथ काम में भी वृद्धि हो जाती है और मुनाफा भी बढ़ जाता है।
कितनी होगी कमाई: flower business earning
आपके क्षेत्र में आपको ऐसे परिवार ढूंढने होंगे जो प्रतिदिन पूजा के लिए फूल लेते होंगे। ऐसे घरों को आपको होम डिलीवरी करनी होगी। कीमत की बात करें तो छोटे शहरों में एक फूल के पैकेट की कीमत ₹10 होती है इसमें मुनाफा केवल ₹5 का होता है ।और यदि आप ऐसे 100 परिवारों को रोज डिलीवरी देते हैं तो आप ₹500 रोजाना कमा पाएंगे। ऐसे में हर महीने का 15000 हो जाता है।
Airtel Tez Portal Login 2023 ऐसे करें- एयरटेल बैंक पोर्टल लॉग इन करना सीखें
कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि फूलों के बिजनेस में लागत कम और मुनाफा ज्यादा है और धीरे-धीरे फ्लोरिस्ट बनने के बाद आप एक ब्रांड की तरह स्थापित हो जाते हैं जिससे कि आपको अपने काम का मुंह मांगा दाम मिलने लगता है।
Sarkariiyojana Homepage | Click Here |