Technip Energies India Scholarship: माफ़ होगी पूरी फ़ीस, जाने आवेदन प्रक्रिया

Technip Energies India Scholarship Program: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए लाए हैं Technip Energies India Scholarship Program से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां। दोस्तों हर माता-पिता एवं छात्र का यह सपना होता है कि वह अच्छी जगह से शिक्षा ग्रहण कर एक अच्छा इंसान बनेगा साथ ही एक समाज की नीव रखेगा। परंतु कुछ परेशानियां, मजबूरियां होने के कारण एवं आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण यह सपना साकार नहीं हो पाता है। परंतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती हैं. परंतु उसके अलावा भी कई निजी संस्थाए, NGO , एवं विश्वविद्यालय अपनी ओर से भी छात्रवृत्ति प्रदान करते हैं। ताकी शिक्षा के स्तर में वृद्धि हो सके एवं शिक्षा किसी एक वर्ग या तबके तक सीमित ना रह सके एवं सभी को प्राप्त हो सके। ऐसे ही टेक्नो इंडिया ग्रुप ने भी छात्रवृत्ति प्रारंभ करी है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि टेक्नो इंडिया ग्रुप क्या है? Technip Energies India Scholarship Program क्या है? एवं उसकी पात्रता, मापदंड, आवेदन की प्रक्रिया, जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी हम आपको देंगे। ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें एवं अपने साथियों के साथ भी साझा करें।

Technip Energies India Scholarship Program 2022-23

Technip Energies India Scholarship Program

Techno India University प्रौद्योगिकी संस्थान हैं। जो की पश्चिम बंगाल के बिधाननगर,कोलकाता में स्थित है।इस विश्वविधालय की स्थापना सन 2012 में टेक्नो इंडिया ग्रुप के द्वारा स्थापित की गई थी। यह एक निजी विश्वविद्यालय है। टेक्नो इंडिया विश्वविद्यालय निजी होने के कारण इस यूनिवर्सिटी में ना जाने कितने छात्रों का सपना होता है. शिक्षा ग्रहण करने का परंतु आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के चलते वे इस में दाखिला नहीं ले पाते हैं। इसी समस्या को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस की शुरुआत करी है। जिससे समाज के सभी तबके को शिक्षण प्रदान हो सके। इसी सपने को साकार करने के लिए टेक्नो इंडिया ग्रुप द्वारा Technip Energies India Scholarship Program की शुरुआत की गई है। इस प्रोग्राम को मेगा टैलेंट स्कॉलरशिप प्रोग्राम के नाम से भी जाना जाता है। इस प्रोग्राम के माध्यम से छात्रों को कुल 10 छात्रवृत्ति प्रदान की जाएंगी। जिसमें से 5 छात्रवृत्तियों में छात्र की पूरी फीस माफ कर दी जाएगी। तथा अन्य पांच में छात्रों की फीस को आधा कर दिया जाएगा या माफ कर दिया जाएगा। इसका उद्देश्य योग्य छात्रों के लिए निशुल्क एवं नाम मात्र की फीस द्वारा शिक्षा प्रदान करना है।

UP Board 10th Time Table 2023: देखें कब होंगी यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा, यूपी बोर्ड हाई स्कूल टाइम टेबल 2023

Maharashtra SSC Result 2023

Technip India Scholarship का उद्देश्य

Technip India Scholarship देने का विभिन्न उद्देश्य हैं जिनका वर्णन नीचे किया गया है

  • Technip India Scholarship देने का मुख्य उद्देश्य भारत में शैक्षणिक स्तर में वृद्धि लाना है
  • छात्रवृत्ति के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर एवं योग्य छात्रों को मुफ्त में उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त होगी।
  • देश में समृद्ध लाने के लिए टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी के इस योजना के द्वारा आवेदन करने वाले गरीब मेधावी छात्रों को शिक्षा प्रदान करना।
  • इस योजना का उद्देश्य भारत ने प्रौद्योगिकी विकास लाना है।
  • शैक्षिक सफलता और प्रतिभा के पथ पर छात्रों में वित्तीय बाधा को बाधा नहीं बनने देना चाहिए।

Technip Energies India Scholarship पात्रता मानदंड

छात्रवृत्ति में आवेदन करने के लिए छात्र या आवेदन कर्ता का निम्नलिखित पात्रता का पूर्ण करना आवश्यक है:

  • आवदेन करता का 10+2 पास होना अनिवार्य है।
  • आवेदन करता दसवीं एवं 12वीं कक्षा में न्यूनतम 60% नंबर प्राप्त होनी चाहिए।
  • इस छात्रवृत्ति में केवल भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं आवेदन करता की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 21 साल उम्र होनी चाहिए।
  • इस छात्रवृत्ति में किसी भी राज्य का नागरिक आवेदन कर सकता है।
  • टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी के छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए पात्र हैं।
  • यह छात्रवृत्ति योजना भारत के सभी नागरिकों के लिए है यानी इसमें अन्य राज्य के भी छात्र आवेदन कर सकते हैं

Technip Energies Scholarship Program Apply: आवेदन की प्रक्रिया

टेक्नो इंडिया ग्रुप भारत का ही नहीं एशिया का सबसे बड़े एवं प्रौद्योगिकी प्रबंधन का सबसे बड़े समूह में से एक है. टेक्नो इंडिया ग्रुप का भारतीय छात्रों के प्रति भारतीय छात्रों को शिक्षा के समान अवसर प्रदान करना एवं भारत में प्रौद्योगिकी शिक्षा को में वृद्धि लाने के लिए योजना का शुभारंभ किया है. इस छात्रवृत्ति को प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया द्वारा आवेदन कर सकते हैं:

  1. प्रथम आपको टेक्नो एनर्जी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक आपको नीचे दिया जा चुका है ;- https://scholarships.gov.in/ 
  2. इस पर क्लिक करने के बाद आपकी होम स्क्रीन पर एक होम पेज खोलकर आएगा जिस पर लॉगइन एवं रजिस्ट्रेशन का लिखा होगा 
  3. इन दोनों में से किसी एक का चयन करें
  4.  इस पर जाने के बाद आपको अगर आपने पहले से ही रजिस्ट्रेशन कर रखा है तो आप लॉगिन कर सकते हैं अन्यथा आप रजिस्ट्रेशन सर्वप्रथम आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा
  5. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी जैसे नाम आयु पिता का नाम पता जाति आदि जैसी महत्वपूर्ण जानकारी 
  6. जानकारी देने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन के बटन को दबाना होगा 
  7. इसके पश्चात आपको एक पासवर्ड का निर्माण करना है जिसके द्वारा आप लॉगिन कर सकते हैं 
  8. अब वापस होम पेज पर जाकर लॉगइन का बटन दबाएं
  9. पासवर्ड एवं आईडी डालने के बाद लॉगिन करें उसके बाद संस्था का चयन कर अपने दस्तावेज भरें।

Technip Energies Scholarship